Atlanta Violent Protest: अटलांटा में एक एक्टिविस्ट को गोली लगने से हुई मौत के मामले में लगातार प्रदर्शन जारी है. कई इलाकों में प्रदर्शन ने हिंसक रूप धारण कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार शाम एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कम से कम छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अटलांटा के पुलिस प्रमुख डारिन शिरबौम ने कहा कि प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे, लेकिन भीड़ के भीतर एक समूह प्रदर्शन को हिंसक रूप दे दिया. उन्होंने कहा कि भीड़ ने घरों की खिड़कियां भी तोड़ दीं और पुलिस क्रूजर पर हमला किया.
इतनी है अटलांटा की आबादी
बता दें कि अटलांटा अमेरिकी राज्य जॉर्जिया की राजधानी और सबसे अधिक आबादी वाला शहर है और इसकी आबादी लगभग 4.96 लाख है. पुलिस प्रमुख ने आगे कहा कि पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है और इस बात की जांच जारी है कि क्या कोई अन्य अवैध गतिविधि में शामिल था.
पुलिस क्रूजर को किया आग के हवाले
भीड़ के हिंसक प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है. वीजियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस क्रूजर को आग के हवाले कर देते हैं. सीएनएन ने बताया कि इससे पहले, बुधवार को भी पुलिस ने कई जगह से प्रदर्शनकारियों को हटाया था. मारे गए एक्टिविस्ट की पहचान मैनुअल एस्टेबन पेज़ टेरान के रूप में हुई थी.
टेरान के बारे में उसकी मां ने क्या बताया?
आंदोलन से जुड़े एक्टिविस्ट ने कहा कि टेरान एक वेन रक्षक था, जो पर्यावरणीय नस्लवाद से लड़ने के लिए काम कर रहा था. उन्होंने कहा कि वह एक बहुत अच्छा व्यक्ति था. टेरान की मां ने शनिवार रात सीएनएन को बताया कि वह टेरान की मौत से शक्तिहीन महसूस कर रही हैं. मृतक की मां ने कहा, "वह एक हिंसक व्यक्ति नहीं था. वह शांतिवादी था. वह मुझे हर समय यही बताता था 'मैं शांतिवादी हूं'.
ये भी पढ़ें: ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने बोल्सोनारो के करीबी आर्मी चीफ को बर्खास्त किया, लगे हैं गंभीर आरोप