ब्राजील में भीषण सड़क हादसा! बस और ट्रक के बीच टक्कर में गई 38 लोगों की जान, कई गंभीर रूप से घायल
Brazil's President Mourns : इस भीषण दुर्घटना के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति ने लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने एक्स अकाउंट के जरिए मृत लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के लिए प्रार्थना की.
Bus-Truck Accident in Brazil: ब्राजील में शनिवार (21 दिसंबर, 2024) की तड़के सुबह करीब 4 बजे BR-116 नेशनल हाईवे पर एक यात्रियों से भरी हुई बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिससे 38 लोग मारे गए.
फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, मिनस गेराइस राज्य के टेओफिलो ओटोनी शहर के पास प्रमुख BR-116 राजमार्ग पर दुर्घटनास्थल से सभी पीड़ितों को निकाल लिया गया है. बस में कुल 45 लोग सवार थे, जिनमें बस ड्राइवर समेत 38 लोग मृत पाए गए. इसके अलावा अन्य गंभीर रूप से घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भेजा गया. दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक घटनास्थल से फरार हो गया. वहीं, एक अन्य कार में सवार तीन लोग ट्रक से टकराकर उसके नीचे फंस गए थे वो इस दुर्घटना में बच गए.
ब्राजील के राष्ट्रपति ने मृत लोगों के प्रति जताया शोक
इस भीषण दुर्घटना के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने अपने एक्स सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘ब्राजील सरकार सभी जरूरी मदद प्रदान करने के लिए तैयार है और संघीय राजमार्ग पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है.’ उन्होंने एक्स पर लिखा, "मैं इस भयानक हादसे में टेओफिलो ओटोनी, मिनस गेराइस में 30 से अधिक पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके अलावा मैं हादसे के जीवित बचे लोगों की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
फोरेंसिक जांच के बाद पता चलेगा हादसे का कारण
मामले को लेकर स्थानीय फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि कई गवाहों से मिले अलग-अलग बयानों की वजह से हादसे के कारण की जांच के लिए एक फोरेंसिक जांच की जरूरत होगी. शुरुआत में फायरफाइटर्स ने बताया था कि बस का टायर फट गया था, जिससे ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और लगभग स्थानीय समयानुसार तड़के सुबह 4 बजे स्थानीय बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. यह दुर्घटना BR-116 राजमार्ग पर हुई, जो ब्राजील के घनी आबादी वाले दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र को गरीब उत्तर-पूर्वी क्षेत्र से जोड़ने वाला एक प्रमुख रास्ता है.
हालांकि, फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, चश्मदीदों ने बताया कि ट्रक में लदा हुआ एक ग्रेनाइट ब्लॉक ढीला हो गया था और उसके सड़क पर गिरने के कारण ट्रक बस से टकरा गया. डिपार्टमेंट ने कहा कि "सिर्फ फोरेंसिक जांच ही सही संस्करण की पुष्टि करेगी."
यह भी पढे़ंः PAK से रिश्ते सुधारने की कोशिश में मोहम्मद यूनुस, बदले में बांग्लादेश में होगी ISI की एंट्री, भारत की बढ़ी टेंशन