मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया की मशहूर यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस के चलते भेदभाव का सामना करना पड़ा. मेलबर्न यूनिवर्सिटी में एशियाई छात्राओं पर वहां के स्थानीय छात्रों ने हमला किया. साथ ही उन्हें कोरोना वायरस से जोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया छोड़ने की धमकी भी दी गई.
पीड़ित छात्राओं ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है. पीड़ित छात्राओं ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम की है. शाम 5:30 बजे वह किसी ज़रूरी काम से बाहर गईं थी. वहीं कुछ लोग उनकी ओर गाली देते हुए बढ़े और हमला कर दिया. छात्राओं में से एक ने बताया कि उनको लोग धमकी दे रहे थे कि वे देश छोड़कर चली जाएं.
पीड़ित छात्राओं ने आगे बताया कि वह साउथ एशिया के एक देश की रहने वाली हैं. वे दोनों पिछले कई महीनों से यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से हमें लगातार परेशान किया जा रहा था. कोई हमें कोरोना वायरस कहकर पुकार रहा था. वहीं कोई हमारे पास से निकलते वक़्त खांसने लगता था. छात्राओं ने कहा कि ऐसा व्यवहार किसी के साथ नहीं होना चाहिए.
वहीं मेलबर्न यूनिवर्सिटी की ओर से इस बार में एक प्रेस रिलीज़ शुक्रवार को जारी की गई. इस प्रेस रिलीज़ में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डंकन मास्केल ने इस पूरी घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया वो अपमानजनक हैं. वहीं उन्होंने कहा कि ये घटनाएं यूनिवर्सिटी में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. वहीं वाइस चांसलर की ओर से जानकारी दी गई है कि छात्राओं के द्वारा मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी गई है.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14 हज़ार के पार जा चुकी है. वहीं इस जानलेवा वायरस से अब तक 431 लोगों की मौत भी हो चुकी है. बीते 24 घंटों में 21 लोगों की मौत हुई है वहीं 110 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं.