Attack On Imran Khan: अस्पताल में इमरान खान...सड़कों पर समर्थक, सुलग रहा पाकिस्तान, कई जगह आगजनी
Attack On Imran Khan: पाकिस्तान में एक रैली के दौरान हुई फायरिंग में पूर्व प्रधानमंत्री इमराान खान घायल हो गए हैं. इसेके बाद पाकिस्तान में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.
Attack On Imran Khan: पाकिस्तान के गुजरांवाला में गुरुवार को आजादी रैली के दौरान हुई फायरिंग में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पीटीआई के अन्य नेताओं के घायल होने के बाद देश भर के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. लाहौर, कराची, पेशावर समेत तमाम शहरों में लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही आगजनी और तोड़फोड़ भी की गई है.
इमरान पर हमले के खिलाफ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पीटीआई के महासचिव असद उमर ने कहा कि इमरान खान ने अपनी हत्या के प्रयास के पीछे तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. गुरुवार के घटनाक्रम और अब पीटीआई के नए दावों ने पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल ला दिया है और लोग सड़कों पर उतर आए हैं.
#WATCH | People protest in front of Core Commander House in Peshawar, hours after firing near the container of ex-Pak PM & PTI chairman #ImranKhan in Wazirabad. Imran Khan sustained injuries on his leg, the man who opened fire has been arrested.
— ANI (@ANI) November 3, 2022
(Video: Pakistan Tehreek-e-Insaf) pic.twitter.com/EaLBL34LD0
गुरुवार को अचानक हुए इस हमले में इमरान खान समेत पीटीआई के कई नेताओं को गोली लगी है, एक शख्स की मौत भी हो गई है. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के लंबे मार्च के दौरान अल्लाह वाला चौक पर पीटीआई के स्वागत शिविर के पास एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में इमरान और पीटीआई के अन्य नेता घायल हो गए. इमरान को फौरन सुरक्षाबलों ने घेर लिया और कड़ी सुरक्षा के बीच वहां से अस्पताल ले गए. इमरान खान के पैरों में गोली लगी है और उनका इलाज जारी है. हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Exclusive: abp न्यूज से बोले रऊफ हसन- पीएम शहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह और फैसल ने रची इमरान खान की हत्या की साजिश