Pakistan-Balochistan Attack: बलूचिस्तान के तुर्बत में शनिवार (4 जनवरी) को एक बस पर बलूच लिबरेशन आर्मी द्वारा हमला किया गया, जिसमें पाकिस्तान के अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर (FC) के 47 सैनिकों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है, जबकि 30 की घायल होने की खबर सामने आ रही है. बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हमला उस समय हुआ जब पाकिस्तानी सेना का काफिला कराची से केच जा रहा था. विस्फोट एक उपनगरीय इलाके में हुआ, जिसमें 7 बसें और 6 एस्कॉर्ट वाहन शामिल थे. अधिकारियों ने जानकारी दी कि निशाना बनाई गई बस में 53 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकांश FC के सैनिक थे. हमले से दो FC वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए. बस के सभी यात्री इस विस्फोट से प्रभावित हुए.
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA), जो एक सशस्त्र "स्वतंत्रता समर्थक" समूह है. उसने इस हमले की जिम्मेदारी ली. BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा कि उनकी फ़िदायी (आत्म-बलिदानी) यूनिट मजीद ब्रिगेड ने यह हमला किया, जिससे पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचा. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस हमले के बारे में विस्तृत बयान जारी किया जाएगा.
घटना के बाद बचाव कार्य शुरू
घटना के बाद सुरक्षा बल और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और इलाके की जांच शुरू कर दी. बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार इस विस्फोट में क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जोहैब मोहसिन और उनके परिवार के घायल होने की भी खबर मिली है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि SSP मोहसिन को मामूली चोटें आईं, जबकि उनके परिवार के 4 सदस्य घायल हुए. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया और मृतकों के शवों को उनके घर भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की कड़ी निंदा
हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना की कड़ी निंदा की और पीड़ितों के लिए संवेदना प्रकट की. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसे अमानवीय कृत्य बताया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. बलूच लिबरेशन आर्मी को बलूचिस्तान में सबसे सक्रिय "स्वतंत्रता समर्थक" सशस्त्र समूहों में से एक माना जाता है. यह समूह अक्सर हाई प्रोफाइल हमले करता है. अपनी वार्षिक रिपोर्ट "धक - 2024" में, BLA ने दावा किया कि उसने पिछले साल 300 से अधिक ऑपरेशन किए, जिनमें सैकड़ों पाकिस्तानी सैनिक मारे गए.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की सेना को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने, चीन की मदद से क्या कर रहा पाक जो भारत के लिए चिंता की बात