हाल ही में एथेंस स्थित ऑगस्टा यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की स्टूडेंट लेकन होप रिले की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस दिल दहला देने वाले मर्डर से हर कोई हैरान है. छात्रा की मौत पर पुलिस अधिकारियों का बयान आया है. उनका कहना है कि संदिग्ध शख्स नर्सिंग स्कूल में नहीं गया था. यही नहीं अधिकारियों का कहना है कि वह अमेरिकी नागरिक भी नहीं है. 


जॉर्जिया विश्वविद्यालय के पुलिस प्रमुख जेफ क्लार्क ने अमेरिकी समाचार मीडिया आउटलेट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा यह कार्य बुरे इरादे से अवसर को देखते हुए किया गया है.


पुलिस के मुताबिक जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है, वह एथेंस का रहने वाला है. अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध आरोपी का नाम एंटोनियो इबारा है. उसकी मौजूदा उम्र महज 26 वर्ष है. एंटोनियो इबारा के ऊपर अगर आरोप सिद्ध होता है तो उसे अपहरण, हत्या और हत्या के सुराग छुपाने संबंधी मामलों में जेल हो सकती है.


मृतक नर्सिंग छात्रा का शव गुरुवार (22 फरवरी 2024) को जॉर्जिया विश्वविद्यालय के परिसर स्थित एक झील के पास पाया गया था. बताया जा रहा है जब वह सुबह में जॉगिंग कर रही थी तब किसी ने हत्या को अंजाम दिया. 


एथेंस-क्लार्क काउंटी के कोरोनर का कहना है कि उसकी सिर में चोट लगने से मौत हुई है. क्लार्क के मुताबिक यह एक अजीब घटना है. हमने 30 वर्षों में जॉर्जिया विश्वविद्यालय में इससे पहले कोई हत्या नहीं देखी थी.


विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ग्रेग ट्रेवर का कहना है कि हम जोर देना चाहते हैं कि इस घटना की अच्छी तरह से जांच हो. घटना की खबर रिले के दोस्त ने दिया था. उसने दोपहर में पुलिस को सूचित करते हुए बताया कि वह मैदान में जॉगिंग करने गई थी, मगर वह अब तक नहीं लौटी है. जिसके बाद पुलिस को जांच के दौरान झील के पास से उसकी शव हाथ लगी थी.


यह भी पढ़ें- Pakistan Imran Khan: बुशरा बीबी को जेल में दिया गया ऐसा खाना बिगड़ गई तबीयत, अब नहीं कर पा रहीं नाश्ता