ऑस्ट्रेलिया: रोलरकोस्टर्स पर राइड के दौरान पक्षी से टकराई 10 साल की पैग ऑर्मिस्टन, वीडियो वायरल
इस खतरनाक वीडियो को उसकी मां निकोल ऑर्मिस्टन ने ऑनलाइन शेयर किया थापैग के दाहिने कंधे पर एक चोंच का खरोंच था. उसे थोड़ी चोट भी लगी है
आमतौर पर रोलरकोस्टर्स कमजोर दिल वालों के लिए फायदेमंद नहीं होता है. इसपर उन्हीं लोगों को सवारी करने के लिए बोला जाता है जो दिल से मजबूत होते हैं. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है जो हैरान कर देने वाला है.
वीडियो में क्या है ख़ास?
ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है जहां क्वीन्सलैण्ड में मूवी वर्ल्ड की सवारी करने गई पैगे ऑर्मिस्टन नाम की लड़की राइड के दौरान एक पक्षी से टकरा गई. एम्यूजमेंट पार्क ने इस वीडियो को कैप्चर किया है. इस वीडियो में 10 साल की बच्ची पैग ऑर्मिस्टन दिख रही है जो राइड के दौरान अचानक ही बड़े पक्षी से टकरा जाती है. जानकारी के लिए बता दें कि इस खतरनाक वीडियो को उसकी मां निकोल ऑर्मिस्टन ने शनिवार को ऑनलाइन शेयर किया था. इस वीडियो को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
पैग की मां ने दी घटना की जानकारी
वीडियो को पोस्ट कर पैग की मां निकोल ऑर्मिस्टन ने लिखा,"रोलरकोस्टर पर राइड करते समय पैग अचानक ही बड़े पक्षी से टकरा गई. वो काफी डर गई थी. वो हाइपरकोस्टर पर सामने की सीट पर बैठी थी. इस टक्कर के बाद पैग के पास पक्षी के पंख थे. पैग के दाहिने कंधे पर एक चोंच का खरोंच था. उसे थोड़ी चोट लगी है. हालांकि, अब वो ठीक है."
इस घटना को लेकर पैग ने दी अपनी प्रतिक्रिया
पैग ने इस घटना को लेकर बताया कि उस दौरान वो बहुत डर गई थी. उसने कहा,"मैं बहुत डर गई थी. मुझे पता नहीं चल रहा था कि अब मैं क्या करूं. मैंने अपने सामने सफ़ेद रंग की कोई चीज़ देखी लेकिन मुझे पहली बार में पता नहीं चला वो क्या है." आपको बता दें कि इस वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
छठ पर राजनीति क्यों कर रही बीजेपी, क्या दिल्ली-महाराष्ट्र में ही है रोक?
क्या Tej Bahadur की याचिका पर PM Modi का Varanasi Lok Sabha Seat Election रद्द करेगा SC: ABP Uncut