Pilot Whales Stranded In Australia: ऑस्ट्रेलिया के राज्य तस्मानिया (Tasmania) के ऊबड़-खाबड़ पश्चिमी तट (Western Coast) पर बुधवार को लगभग 230 पायलट व्हेल फंसी (Pilot Whales) हुई पाई गईं. ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने कहा कि केवल आधी जीवित दिखाई दे रही हैं. राज्य के प्राकृतिक संसाधन और पर्यावरण विभाग ने एक बयान में कहा कि "मैक्वेरी हार्बर के पास लगभग 230 व्हेल फंस गई है." अधिकारियों ने कहा कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसके आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि इनमें से लगभग आधे जानवर जीवित हैं.


तस्मानिया के पश्चिमी तट पर फंसी इन पायलट व्हेल में से कितनी जिंदा बची हैं, इसे लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है. वैज्ञानिकों को आशंका है इन पायलट व्हेल समुद्र के बहुत नजदीक से  खाना खाने के बाद गलत ट्रेक पर चल पड़ी, जिसकी वजह से ये घटना सामने आई है. बता दें कि पायलट व्हेल बहुत मिलनसार होते हैं और खतरे में भटकने वाले पॉडमेट्स का फोलो कर सकते हैं. अधिकारियों ने कहा कि समुद्री संरक्षण विशेषज्ञ और व्हेल बचाव करने वाले कर्मचारी घटनास्थल पर जाकर इसकी जांच करेंगे.


हफ्ते की शुरुआत में 14 स्पर्म व्हेल की हुई थी मौत 


इससे पहले सोमवार 19 सितंबर को भी ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में स्थित किंग द्वीप पर 14 स्पर्म व्हेल (Sperm Whale) की रहस्मय मौत का मामला सामने आया था. बता दें कि स्पर्म व्हेल को दुनिया की दुर्लभ प्रजाति माना जाता है, जिसके दांत की कीमत भी करोड़ों रुपये में आकी जाती है. जानकारी के मुताबिक, दुनिया में करीब तीन लाख स्पर्म व्हेल ही जिंदा बची हैं. इसलिए पूरी दुनिया इस जीव को बचाने को लेकर तमाम कोशिशें जारी हैं. 


दो साल पहले भी हुई थी ऐसी घटना


बता दें कि लगभग दो साल पहले भी इसी प्रकार से ऑस्ट्रेलिया के राज्य तस्मानिया के पश्चिमी समुद्री तट के पास करीब 500 पायलट व्हेल फंस गई थी. रेस्क्यू टीम जिनमें से 100 पायलट व्हेल को जिंदा बचाने में सफल हो पाई थी. उस घटना को अब तक की सबसे बड़ी घटना करार दिया गया था. उस वक्त पायलट व्हेल को रेस्क्यू करने को लेकर बचाव अभियान एक हफ्ते तक चला था. जिसमें केवल 100 व्हेल को बचाया जा सका था और 400 की मौत हो गई थी. 


इसे भी पढ़ेंः-


Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव की मौत से गमगीन हुई इंडस्ट्री, सुभाष घई से लेकर दलेर मेहंदी बोले- 'इतनी जल्दी क्यों चले गए...'


अशोक गहलोत के पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच सचिन पायलट का बड़ा बयान- कांग्रेस में कोई भी दो पदों पर नहीं रह सकता