Australia Crime: मेलबर्न में 65 महिलाओं को मिले यूज्ड कंडोम, पीड़िता बोली- रात भर नहीं आई नींद, जांच में जुटी पुलिस
Australia Crime: पुलिस के मुताबिक, पूरे मेलबर्न के कई हिस्सों में एक अनजान शख्स ने डाक के जरिये इस्तेमाल किए हुए कंडोम के साथ पत्र भेजा है. ये सभी घटनाएं पिछले तीन महीने के दौरान हुई हैं.
Australia Used Condoms Case: ऑस्ट्रेलिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां मेलबर्न में 65 महिलाओं को इस्तेमाल किए हुए कंडोम के साथ पत्र भेजे गए हैं. इस मामले को लेकर पुलिस तत्काल प्रभाव से छानबीन में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक, पूरे मेलबर्न के कई हिस्सों में एक अनजान शख्स ने डाक के जरिये इन्हें भेजा है. ये सभी घटनाएं पिछले तीन महीने के दौरान हुई हैं. पुलिस अधिकारियों के बयान के अनुसार, सभी पीड़ित महिलाएं आपस में जुड़ी हुई हैं, जो इसका शिकार हुई हैं.
सभी पीड़ित महिलाएं एक ही कॉलेज की
दिलचस्प बात यह है कि इन सभी पीड़ित महिलाओं ने साल 1999 में शहर के किलब्रेडा कॉलेज प्राइवेट गर्ल्स स्कूल में पढ़ाई की. पुलिस का कहना है कि उनके पते किसी पुराने स्कूल ईयरबुक से लिए गए होंगे. पुलिस के बयान में बताया गया है कि जिन लोगों ने सामग्री की सूचना दी थी, उनमें से अधिकांश को संदिग्ध उपयोग की गई वस्तु के साथ कई पत्र प्राप्त हुए थे. बता दें कि पुलिस के अलावा, बेसाइड सेक्सुअल ऑफेंसेस और चाइल्ड अब्यूज्ड इन्वेस्टिगेशन टीम भी इस मामले की जांच कर रही है.
रात भर नहीं सोई पीड़ित महिला
ऑस्ट्रेलिया के हेराल्ड सन ने पीड़िता का हवाला देते कहा कि डाक प्राप्त करने वाली एक महिला को हाथ से लिखे हुए ग्राफिक जैसा एक संदेश पत्र मिला. इसके बाद उसने अपने दोस्तों से संपर्क करने की कोशिश की. महिला ने कहा कि जिस रात मुझे पत्र मिला, उस रात मुझे नींद नहीं आई, इसने मुझे बहुत डरा दिया. पीड़िता ने कहा कि यह बहुत ही निराशाजनक है कि कुछ महिलाओं को तो चार पत्र भी मिले हैं.
पुलिस ने की ये अपील
ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने लोगों से इस मामले से संबंधित कोई भी जानकारी मिलने पर उन्हें देने का आग्रह किया है. पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि लोग आगे आएं और अधिकारियों की मदद करें.
ये भी पढ़ें- Amnesty Report: 2022 में 53% बढ़े फांसी दिए जाने के मामले, जानें भारत और पाकिस्तान का हाल