BAPS Swaminarayan Mandir: ऑस्ट्रेलिया टूडे की खबर के अनुसार, मेलबर्न के एक हिंदू मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया. खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी पेंटिंग बना दी. मेलबर्न के जिस मंदिर पर हमला किया गया है उसका नाम BAPS स्वामीनारायण मंदिर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मेलबर्न के मिल पार्क के प्रमुख हिंदू मंदिरों में शुमार स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर "हिंदुस्तान मुर्दाबाद" के नारे लिख दिए गए.
"हम शांति-सद्भाव के लिए प्रार्थना करते हैं"
इस हमले की निंदा करते हुए, BAPS स्वामीनारायण मंदिर ने कहा, "हम इस बर्बरता और घृणा भरे हमलों से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं. हम शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना करते हैं और जल्द ही एक विस्तृत स्टेटमेंट जारी करेंगे." इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खालिस्तान ग्रुप ने एक भारतीय आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की भी तारीफ की है. बता दें कि भिंडरावाले खालिस्तानी सिख राज्य का व्यापक समर्थक रहा है, जो ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारा गया था.
सांसद इवान मुल्होलैंड ने निंदा की
नॉर्दर्न मेट्रोपॉलिटन रीजन के लिबरल सांसद इवान मुल्होलैंड ने द ऑस्ट्रेलिया टुडे को बताया, "मंदिर पर यह बर्बरता विक्टोरिया के शांतिपूर्ण हिंदू समुदाय के लिए, विशेष रूप से इस पवित्र समय में, बहुत परेशान करने वाली है." अमित सारवाल नाम के एक पत्रकार ने इंडिया टुडे को बताया, "मेलबोर्न में रहने वाले हिंदू समुदाय ने पुलिस और सांसदों के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. यहां के सांस्कृतिक मंत्री भी उसी जगह से ताल्लुक रखते हैं जहां यह घटना हुई थी. यह सब पिछले साल से ही चल रहा है." केरल हिंदू एसोसिएशन ने भी इस घटना की निंदा की है."
अमित सारवाल ने कहा, इसके साथ ही मंदिर की दीवारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ संदेश लिखे हुए थे. इस घटना से कई भारतीय और सिख नेता व्यथित हैं.