Australia Underground City: दुनिया में इस शहर में लोग रहते हैं जमीन के नीचे, जानें खासियत
Underground City: कूबर पेडी रेगिस्तान में करीब 3500 लोग 1500 घरों में रहते हैं. यहां घर इसलिए बना दिए गए क्योंकि कई बार तामपान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है.
Coober pedy Underground City: दुनिया में अलग-अलग शहरों में कुछ न कुछ अद्भुत होते रहता है. ऐसा ही एक अदभुत शहर ऑस्ट्रेलिया में है, जिसे 'मॉर्डन पाताल लोक' भी कहा जाता है. इस शहर में लोग जमीन के नीचे रहते हैं. यह दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में स्थित 'कूबर पेड़ी' नाम का है.
शहर कूबर पेड़ी इतना अच्छा है कि यहां लोगों को हर तरह की सुविधा जैसे की बिजली, पानी आदि मिलती है. जिससे आम लोगों को कोई परेशानी नहीं होती. शहर में करीब 100 साल पहले ओपल जेमस्टोन (दुधिया पत्थर) की खोज की गई थी, जिसके बाद से लगातार खनन हो रहा है. खनन होने के कारण जो यहां जो गड्ढे बन गए थे उस पर ही में बाद में लोगों ने अपना घर बना लिया.
शहर 'कूबर पेडी' की खासियत
कूबर पेडी रेगिस्तान के बीच बसाया गया है. यहां करीब 3,500 लोग 1500 घरों में रहते हैं. यहां घर इसलिए बना दिए गए क्योंक यहां कई बार तामपान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है. इतनी गर्मी में परेशान लोग खदान के अंदर जाकर रहने लगे थे. जिसके बाद-बाद धीरे लोगों ने अपने घर बना लिए.
खदान बनने का कारण यहां पर होने वाले ओपल जेमस्टोन (दुधिया पत्थर) है. ओपल सफेद रंग का पत्थर जिसे भारत में रत्न भी कहते है. इसे भारत में कई लोग ज्योतिष की सलाह पर, आर्थिक स्थिति खराब होने या ग्रह की स्थिति खराब होने पर पहनते हैं. यहां से ही दुनियाभर में होने वाले 70 फीसदी ओपल जेमस्टोन का उत्पादन होता है. इसी शहर में साल 2000 में आई फिल्म 'पिच ब्लैक' की शूटिंग हुई थी.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand में घने जंगलों के बीच है टांगीनाथ धाम, यहां होती है फरसे की पूजा, हैरान कर देती है ये बात