Canada और फ्रांस (France) के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भी कोविड प्रतिबंधों (covid restrictions) के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो हैं. राजधानी कैनबरा (Canberra) में हजारों प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकालकर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को अनिवार्य बनाए जाने का विरोध किया. हजारों लोगों ने राजधानी को पूरी तरह से जाम कर दिया. पुलिस ने कहा कि 10,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्वक ढंग से विरोध प्रदर्शन किया.
ये प्रदर्शनकारी संघीय, राज्य और क्षेत्रीय सरकारों से कोविड-19 वैक्सीनेशन को निवार्य करने वाले सभी स्वास्थ्य आदेशों को खत्म करने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया. करीब 100 लोगों ने बैरिकेड तोड़कर संसद भवन में घुसने की कोशिश की. हांलाकि पुलिस ने कहा कि अधिकतर प्रदर्शनकारियों का व्यवहार सही रहा.
बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने कैनबरा के एग्जिबिशन पार्क में डेरा डाला हुआ है. पुलिस प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी है कि अगर वे रविवार तक यह जगह खाली नहीं करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
क्या कहा पीएम ने?
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने शनिवार को कहा कि प्रदर्शनकारी उन चीजों के लिए आवाज उठा रहे हैं जिन्हें वे महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कॉमनवेल्थ सरकार ने केवल उन जनादेशों का समर्थन किया है जो वृद्ध श्रमिकों, विकलांग श्रमिकों और स्वास्थ्य प्रणाली में उच्च जोखिम वाली स्थितियों में काम करने वालों से संबंधित हैं. अन्य सभी आदेश जो टीकों से संबंधित हैं, राज्य सरकारों ने एकतरफा रूप से लागू किए हैं.
यह भी पढ़ें:
North Korea के Missile Test से अमेरिका परेशान, जापान-दक्षिण कोरिया के साथ बनाई रणनीति