कोरोना वायरस ने दुनिया के एक तिहाई देशों को लॉकडाउन करने पर मजबूर कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया में 2799 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने के बाद आपातकाल की स्थिति देखने को मिल रही है. यहां पार्कों को खाली कराकर सैलानियों को घर जाने को कह दिया गया है. जरूरी सामानों की सप्लाई को छोड़कर सब जगह बंदी के हालात हैं.


ऑस्ट्रेलिया में महामारी के कारण जन जीवन ठप


महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया की संसद को अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है. समय पर किराया नहीं चुकानेवाले शॉपिंग सेंटर ने दुकान मालिकों से रिटेल लीज टर्मिनेट नहीं करने का आग्रह किया है. विदेश से लौटने वाले लोगों की एयरपोर्ट पर हेल्थ स्क्रीनिंग कराई जा रही है. डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर का कहना है कि पहले लोगों का जब चेक होता था तो निशाना बनाया जाता था मगर अब लोग खुद ही जांच करवाने आ रहे हैं. यही वजह है कि यहां 14 दिनों के आइसोलेशन में जाने का फैसला लिया गया है. हम कोरोना मरीजों को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं. सावधानी के तौर पर हम लोगों की जांच खुद उनके घर जाकर कर रहे हैं.


दुनिया में संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 31 हजार 


पिछले 24 घंटे में विक्टोरिया में कोरोना संक्रमण के कारण 3 लोग मर चुके हैं. जबकि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में दूसरी मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 13 हो गया है. दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 31 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मौत का आंकड़ा 24 हजार 57 हो चुका है. स्पेन और इटली में कोरोना की बीमारी सबसे ज्यादा कहर बरपा रही है. पिछले 24 घंटों में स्पेन और इटली में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत ने सबको चकित कर दिया. इन दोनों देशों में कोरोना मरीजों की संख्या सवा लाख से ज्यादा है. सिर्फ यूरोप में ढाई लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी कोरोना वायरस से दहला हुआ है. चीन, इटली के बाद अब अमेरिका वायरस का केंद्र बनता जा रहा है. यहां अब तक 85 हजार 344 लोगों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं.


कोरोना के खतरे पर G20 देशों ने की conference | Namaste Bharat part 1


लॉकडाउन के बीच पहली जुमे की नमाज़ आज, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की घर पर नमाज़ पढ़ने की अपील