Australia Helicopter Crash: ऑस्ट्रेलिया में आपस में दो हेलीकॉप्टरों की टक्कर, 4 लोगों की मौत, 3 घायल
Australia Helicopter Crash: अधिकारी ने बताया कि स्थानीय समय के हिसाब से दोपहर करीब 2 बजे सी वर्ल्ड थीम पार्क के पास घटनास्थल पर इमरजेंसी सेवाओं को बुलाया गया.
Australia Helicopter Crash: ऑस्ट्रेलिया के मशहूर गोल्ड कोस्ट एरिया में दो हेलीकॉप्टरों के टकराने से भीषण हादसा हो गया है. हेलीकॉप्टरों की टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर की टक्कर में 4 लोग मारे गए और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
इमरजेंसी सेवाओं को बुलाया गया
क्वींसलैंड पुलिस में कार्यवाहक निरीक्षक गैरी वॉरेल ने मीडिया से बीतचीत करते हुए कहा, "स्थानीय समय के हिसाब से दोपहर करीब 2 बजे सी वर्ल्ड थीम पार्क के पास घटनास्थल पर इमरजेंसी सेवाओं को बुलाया गया."
#BREAKING: Channel 9 has published video that shows the Gold Coast helicopter crash, though they’ve cut it off before the moment of impact
— Leonardo Puglisi (@Leo_Puglisi6) January 2, 2023
Families were waving to the passengers and witnessed the crash happen @6NewsAU pic.twitter.com/gkumxc3m7k
हादसे की जांच शुरू
अधिकारी गैरी वॉरेल ने कहा कि टक्कर होने के बाद दोनों हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गए. टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में आज चार लोगों की जान चली गई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के परिवहन सुरक्षा ब्यूरो ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है.
क्वींसलैंड एम्बुलेंस सर्विस के अनुसार, इन दो हेलीकॉप्टरों में 13 लोग सवार थे. उनमें से चार लोगों की मौत हो गई, तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि छह को लोगों को मामूली चोटें आई हैं. लोग हादसे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. समुद्र किनारे रेत पर हेलीकॉप्टर का मलबा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही नए साल पर छुट्टियां मनाने आए लोग भी दिखाई दे रहे हैं.
एक अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि ब्रिस्बेन और कैनबरा में एटीएसबी के कार्यालयों से जांचकर्ताओं को सबूत इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया है. ये अधिकारी हेलीकॉप्टर के मलबे की जांच और साइट की मैपिंग और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करके जांच करेंगे.
यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया तानाशाह किम जोंग उन ने नंबर 2 सैन्य अधिकारी के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, जानिए क्या किया