रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस बीच दोनों देशों में सुलह करने की कोशिशें भी की जा रही हैं. दुनिया के कई देश रूस और यूक्रेन संघर्ष को विराम देने के लिए प्रयासरत हैं और अपने स्तर पर दोनों देशों के नेताओं से बातचीत कर रह रहे हैं. भारत भी अपने स्तर से इस मसले को सुलझाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि भारत ने खुले तौर पर यूक्रेन में रूसी हमले का विरोध नहीं किया है. भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर बैरी ओ फैरेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से तीन बार फोन पर बातचीत की है. जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से उनकी दो बार बात हुई है. युद्ध शुरू होने के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि शांति में ही सबकी भलाई है. युद्ध के 39 दिन हो चुके हैं और रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहे हैं.
यूक्रेन में जंग को लेकर भारत के रूख की सराहना
रूस यूक्रेन में छिड़ी जंग जल्द थम जाए इसे लेकर भारत पूरी कोशिश कर रहा है. ये बात भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर बैरी ओ फैरेल भी मानते हैं. फैरेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघर्ष को खत्म करने को लेकर पहल करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से तीन दफा बातचीत की है. इसके अलावा पीएम मोदी ने दो बार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी बात की है. फैरेल ने कहा कि पुतिन और जेलेंस्की से पीएम मोदी की बातचीत ये दर्शाता है कि भारत इस मुद्दों को हल करने का प्रयास कर रहा है. बता दें 39 दिनों से यूक्रेन में युद्ध जारी है लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है.
भारत के साथ व्यापारिक संबंध अच्छे- उच्चायुक्त
भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर बैरी ओ फैरेल ने भारत के साथ व्यापार को लेकर भी जिक्र किया. ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने कहा कि भारतीय कंपनियां, टेक्नोलॉजिस्ट और किसान ऑस्ट्रेलिया को अपना सामान बेचते हैं और ठीक ऑस्ट्रेलिया भी ऐसा करता है. यह देश के लिए अच्छा है. यह जीवन स्तर सुधारने और नौकरियों में मदद करता है. इसके साथ ही यह हमारे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की गारंटी भी देता है.
ये भी पढ़ें: