Australia Indian Sikh Man Racial Attack: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक सिख व्यक्ति पिछले दो-तीन महीनों से नस्लीय दुर्व्यवहार का शिकार हो रहा है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बदमाशों ने कई बार उनकी कार के दरवाज़े के हैंडल पर कुत्ते का मल लगा दिया. सिख व्यक्ति को घर जाने (भारत) के लिए धमकी भरे खत लिखे जा रहे हैं.


ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में रहने वाले जरनैल सिंह नाम के शख्स एक लोकप्रिय भारतीय रेस्तरां चलाते हैं. ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन की रिपोर्ट के अनुसार सिंह ने लगातार कई दिनों से अपनी कार के दरवाज़े के हैंडल को कुत्ते के मल से सना हुआ पाया था. फिर उन्हें अपने घर के रास्ते पर गो इंडिया के लिखा हुआ पाया.


जरनैल सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी
जरनैल सिंह ने दोनों घटनाओं की सूचना पुलिस को दी. इसके तुरंत बाद सिंह को धमकी भरे लेटर मिलने लगे. पहला लेटर नस्लवादी टिप्पणियों से भरा था. जरनैल सिंह ने धमकी भरे लेटर मिलने की सूचना भी पुलिस को दी. पुलिस को सूचना देने के 1 महीने बाद उन्हें एक और लेटर मिला, जिसमें भारत वापस जाने की बात लिखी हुई थी. इसके अलावा लेटर के माध्यम से उसे वर्क प्लेस या घर पर उनकी कार को नुकसान पहुंचाने की धमकियां भी शामिल थीं. ठीक इसके बाद जरनैल सिंह की कार को उनके वर्क प्लेस के बाहर खरोंच मार दिया गया.


नस्लवादी टिप्पणी मानसिक रूप से तनावपूर्ण
ABC ने जरनैल सिंह के हवाले से कहा कि जब आपके घर की बात आती है और विशेष रूप से आपके नाम के साथ (टारगेट किया जा रहा है) तो ये मानसिक रूप से बहुत तनावपूर्ण होता है. इस तरह की चीज को रोकना होगा. इसके लिए निश्चित रूप से, हमें बदलाव की जरूरत है. इस बीच तस्मानिया पुलिस कमांडर जेसन एल्मर ने कहा कि घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गई है और जांच जारी है. कमांडर एल्मर ने कहा कि समुदाय में किसी भी प्रकार के मौखिक या शारीरिक उत्पीड़न के लिए कोई बहाना नहीं है.


ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों की कुल संख्या
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल के कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों की संख्या अच्छी-खासी बढ़ी है. देश में हुए नए जनगणना के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में भारतीय दूसरा सबसे बड़ा समुदाय है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भारतीय सिर्फ चीन से ही जनसंख्या के मामले में पीछे हैं. विश्लेषकों की मानें तो ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों की संख्या बढ़ने के पीछे पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से मजबूत किए गए द्विपक्षीय रिश्ते हैं. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों की कुल संख्या 710,000 है.


ये भी पढ़ें: Chinese President Xi Jinping: 'चीन ने किसी भी देश की जमीन के एक इंच...', अमेरिका में जाकर बाइडेन से बोले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग