Nicholas mccaffrey Viral Video: भारत में ऑस्ट्रेलिया के नए डिप्टी हाई कमिश्नर निकोलस मैककैफ्रे का देसी अंदाज देखने को मिला है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, भारत में नियुक्ति के बाद पदभार ग्रहण करने वाले निकोलस खुद ई-रिक्शा चलाकर दूतावास पहुंचे, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स बेहद ही पसंद कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के नए डिप्टी हाई कमिश्नर की ई-रिक्शा वाली वीडियो पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर निकोलस ने अपनी वीडियो पोस्ट करते हुआ लिखा है कि नमस्ते इंडिया, सारा स्टोरी की जगह भारत में ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी हाई कमिश्नर के रूप में शुरूआत करना बहुच अच्छा है. भारत में ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.
यूजर्स ने दी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं
निकोलस के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है कि भारत में आपका स्वागत है. आपको शानदार यात्रा की शुभकामनाएं. मुझे आपकी एंट्री बेहद पसंद आई. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि आप सारा की तरह ही लोगों का दिल जीतने में कामयाब होंगे. वहीं, एक यूजर ने निकोलस के इस अंदाज पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपका स्वागत है, लेकिन पता नहीं ऑटो को लेकर ये कैसी दीवानगी है. आपके लिए यह विदेशी हो सकता है या इससे भी अधिक हो सकता है लेकिन भारत में यह निम्न मध्यम वर्ग के लिए परिवहन का सस्ता साधन है. मुझे लगता है कि कई बार विदेशी लोग ऑटो चलाकर भारत का मजाक उड़ाते हैं.
हालांकि अधिकांश यूजर ने ऑस्ट्रेलिया के नए डिप्टी हाई कमिश्नर निकोलस मैककैफ्रे के अंदाज की सराहना की है और शानदार अंदाज में उनका स्वागत किया है. बता दें कि मैककैफ्रे को सारा की जगह इस पद पर नियुक्त किया गया है.