Australian New PM Anthony Albanese on Quad: ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस (Anthony Albanese) ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार क्वाड (Quad) देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. उनके लक्ष्य क्वाड देशों की प्राथमिकताओं के साथ जुड़े हैं. उन्होंने अमेरिका, भारत और जापान के नेताओं से कहा कि वह जलवायु परिवर्तन पर भी चर्चा करना चाहते हैं. एक दिन पहले अपने देश के 31वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले ऑस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी के नेता अल्बनीज ने यह भी कहा कि क्वाड "स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक" के लिए एक साथ खड़ा है.
क्वाड सम्मेलन में शामिल हो रहे ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज ने कहा कि हम इस बात को स्वीकार करते हुए काम करेंगे कि प्रशांत महासागर के द्वीप देशों के लिए क्लाइमेट चेंज मुख्य आर्थिक और सुरक्षा चुनौती है. ऑस्ट्रेलिया की सरकार 2030 तक उत्सर्जन में 43 फीसदी की कमी करने का एक नया टारगेट निर्धारित करेगी और 2050 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन को लेकर आगे बढ़ेंगे. ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम ने कहा कि जैसा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र ने नया आकार दिया है, Quad साझेदारी की अब पहले से कहीं अधिक जरूरत है. इस दिशा में विशेष तौर से ध्यान देने की अब आवश्यकता है.
'यूक्रेन पर रूसी हमला UN चार्टर के सिद्धांतों के लिए चुनौती'
उधर, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में कहा कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों के लिए एक चुनौती है. इस तरह की चीजों को कभी भी इंडो-पैसिफिक में होने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. क्वाड सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने संबोधित किया. बाइडेन रूस और यूक्रेन के बीच जंग को लेकर एक बार फिर से चिंता जताई. उन्होंने इस जंग को सबसे बड़ा मानव संकट बताया. उन्होंने हिंद प्रशांत क्षेत्र को शांतिपूर्ण और स्थिर रखने के लिए एकजुट होने पर जोर दिया.
बता दें कि अमेरिका के नेतृत्व में देशों के अनौपचारिक समूह को इंडो-पैसिफिक में चीन की बढ़ती राजनीतिक, वाणिज्यिक और सैन्य गतिविधियों के खिलाफ एक संभावित कवच के रूप में क्वाड को स्थापित किया गया था.
ये भी पढ़ें: