Australia News: ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबेरा एयरपोर्ट में फायरिंग की खबर सामने आ रही है. फायरिंग के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद आनन-फानन में एयरपोर्ट को पूरी तरह खाली कराया गया. बताया जा रहा है एयरपोर्ट से एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है.
वहीं, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. कैनबेरा एयरपोर्ट से इस घटना की कुछ तस्वीरें सामने आयी है जिसमें दो सुरक्षाकर्मी एक शख्स को जमीन पर लिटाकर उसकी तलाशी ले रहे हैं और उसे हथकड़ी लगा रहे हैं. वहीं, कुछ तस्वीरों में एयरपोर्ट के शीशे पर गोली के निशान देखने को मिले. शीशे पर एक नहीं बल्कि चार गोली के निशान देखने को मिले. हालांकि जानकारी के मुताबिक, 8 से 10 राउंड फायरिंग हुई है.
विमान की उड़ाने भी रोकी गईं
बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी चेक पॉइंट पर ही शख्स को हथियार के साथ पकड़ लिया था जिसके बाद उसने एक के बाद एक हवा में फायरिंग कर दी. वहीं, घटना के बाद से एयरपोर्ट पर सभी सेवाओं को फिलहाल रोक दिया गया है. विमान की उड़ाने भी रोक दी गई हैं. विमान में बैठे लोगों की भी तस्वीरें सामने आयी हैं जिसमें वो विमान के उड़ने का इंतजार करते दिख रहे हैं.
अधिकारी और सुरक्षाबल ये पता करने की कोशिश में जुटे हैं कि गिरफ्तार शख्स का कोई साथी एयरपोर्ट पर छिपा तो नहीं है या हाईजैकिंग की कोई संभावना तो नहीं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के समय अनुसार शाम 4.30 बजे पुलिस ब्रीफि करेगी. इस दौरान सुरक्षाबल एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों से पूछताछ करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें.