कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया में एक छोटे विमान के चालक को उड़ान के दौरान नींद आ गई, जिसके बाद विमान को जहां ले जाया जाना था वहां से भटककर कहीं और पहुंच गया. 'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, पाइपर पीए-31 विमान में बस एक ही पायलट था जो इसे उड़ा रहा था.


विमान ने आठ नवंबर को तस्मानिया में डेवानपोर्ट से किंग द्वीप के लिए उड़ान भरी थी. इस घटना की ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा जांच की जा रही है. अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि विमान को सुरक्षित रूप से लैंडिंग से पहले पायलट कैसे जागा.


एटीएसबी ने एक बयान में कहा, "उड़ान के दौरान पायलट सो गया, जिसके परिणामस्वरूप विमान किंग आइलैंड में अपने गंतव्य से 50 किलोमीटर आगे निकल गया. इस घटना के मामले में पायलट से पूछताछ की जाएगी."


ये भी देखें

मास्टर स्ट्रोक: करतारपुर कॉरिडोर से कितने खुश हैं सिख श्रद्धालु?