(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Australia Capsule: खतरनाक रेडियोएक्टिव कैप्सूल गिर जाने से ऑस्ट्रेलिया में मचा हड़कंप, 1400 किलोमीटर में ढूंढने का बड़ा चैलेंज, चावल के दाने से भी छोटा
Radio Active Capsule: चीफ हेल्थ ऑफिसर एंडी रॉबर्टसन ने बताया कि रेडियो एक्टिव कैप्सूल माइनिंग साइट पर ले जाने वक्त कही गिर गया है. कैप्सूल कि डायमीटर 6 MM है और हाइट 8MM है
Australia Radio Active Capsule: वेर्स्टन ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक बहुत ही खतरनाक रेडियोएक्टिव कैप्सूल (Radio active capsule) के गायब हो जाने से देश में हड़कंप मच गया है. एक स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार खनन में इस्तेमाल होने वाला एक रेडियो एक्टिव कैप्सूल इसी महीने 10 से 16 जनवरी के बीच ट्रक से पिलबारा खदान साइट पर ले जाते वक्त ऑस्ट्रेलिया के न्यूमैन और पर्थ शहर के बीच गिर गया.
ऑस्ट्रेलिया के न्यूज मीडिया एजेंसी ABC के मुताबिक कैप्सूल के खो जाने के बाद सिक्योरिटी फोर्स की एक टीम कैप्सूल को ढूंढने का काम कर रही है. इस दौरान सरकार ने शुक्रवार (27 जनवरी) को अलर्ट भी जारी कर दिया है. सरकार को इस बात का डर है कि कोई गलती से भी कैप्सूल को छू न ले, क्योंकि इसके वजह से गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
रेडियोएक्टिव सीज़ियम-137 का अंश
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक रेडियोएक्टिव कैप्सूल 1400 किलोमीटर के दायरे में कही भी गिर सकता है, क्योंकि न्यूमैन और मलागा पर्थ शहर की बीच की दूरी 1400 किलोमीटर है. चीफ हेल्थ ऑफिसर एंडी रॉबर्टसन ने बताया कि रेडियो एक्टिव कैप्सूल माइनिंग साइट पर ले जाने वक्त कहीं गिर गया है. वेर्स्टन ऑस्ट्रेलिया के हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक जानकारी शेयर करते हुए कहा कि कैप्सूल कि डायमीटर 6 MM है और हाइट 8MM है, जो गोल आकार की है, जिसका रंग सिल्वर है. वेर्स्टन ऑस्ट्रेलिया के हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया की कैप्सूल में कम मात्रा में रेडियोएक्टिव सीज़ियम-137 का अंश है. इसे किसी भी तरह से कोई भी हथियार नहीं बना सकता है, लेकिन स्वास्थ्य पर इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है.
DFES के अधिकारी ने दी जानकारी
ऑस्ट्रेलिया के न्यूज मीडिया एजेंसी ABC के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि कैप्सूल ट्रक में से किसी बोल्ट गैप के रास्ते से होकर गिर गया, किसी तरह के बाइबरेसन पैदा होने की वजह से कैप्सूल रास्ते में गिर गया. डिपार्टमेंट ऑफ फायर एंड इमरजेंसी सर्विस (DFES) के चीफ सुपरिटेंडेंट डेविड गिल ने कहा कि हमारी टीम ने कैप्सूल को खोजने के लिए लग चुकी है और हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही इसे ढूंढ लेगें.