Australia Fire Accident: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के रसेल आईलैंड (Russell Island) में रविवार (6 अगस्त) को हुए दर्दनाक हादसे में आग लगने से पांच युवा लड़कों समेत पिता की मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना को विनाशकारी बताया. ब्रिस्बेन के पास मौजूद रसेल आईलैंड पर स्थित एक घर में रविवार सुबह-सुबह आग लग गई. आग ने घर को पूरी तरह से नष्ट कर दिया. हालांकि, हादसे में मां जिंदा बच गई.
28 वर्षीय महिला को बेहतर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि महिला बेहद परेशान हालत में है. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा घर जलकर खाक हो गया है. हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की सूचना है. इनमें 34 वर्षीय पुरुष और 5 लड़के शामिल थे, जिनकी उम्र 11 से 3 साल के बीच थी.
आग लगने का कारण पता नहीं
पुलिस अधीक्षक मैट केली ने कहा, "आग लगने के समय एक 28 वर्षीय महिला घर के भीतर ही थी. उसे आग से निकाला गया. उसका इलाज किया जा रहा है." उन्होंने कहा कि वो इस समय भावनात्मक रूप से बहुत परेशान है,लेकिन उसे कोई चोट नहीं आई है. आग लगने के समय वह घर में थी और हम सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे.
उन्होंने कहा कि यह वास्तव में दुखद है. इस हादसे में एक पुरुष सहित 5 युवा लड़कों ने जान गंवा दी. हालांकि, अब तक आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है. पुलिस इस आग को फिलहाल संदिग्ध नहीं मान रही है.
9 लोग जख्मी भी हो गए
इस हादसे में 9 लोग जख्मी भी हो गए. ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन की रिपोर्ट के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए लगभग 20 अग्निशामकों को तैनात किया गया था. रसेल आईलैंड लगभग तीन किलोमीटर चौड़ा और आठ किलोमीटर लंबा है और उत्तरी स्ट्रैडब्रोक द्वीप और क्वींसलैंड की मुख्य भूमि के बीच स्थित है. इस क्षेत्र की आबादी लगभग 3,700 है.
ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस (AAP) से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रभावित घर शहर के केंद्र से बहुत दूर नहीं थे. क्वींसलैंड के विपक्षी नेता डेविड क्रिस फुल्ली ने लोगों के प्रयासों की सराहना की.