कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 के दो संभावित टीकों के लिए 1.7 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का समझौता किया है. करीब 90.75 अरब रूपये के समझौते की घोषणा आज की गई. फार्मा कंपनी CSL ने बताया कि उसने कोविड-19 वैक्सीन के लिए एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ समझौता किया है. अगर कोविड टीके का मानव परीक्षण कामयाब रहा तो 2021 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को डोज मिल जाएंगे. कंपनी ने ये भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार के साथ वैकल्पिक वैक्सीन की तैयारी के लिए भी करार किया है. वैक्सीन का विकास क्वींसलैंड विश्विद्यालय के साथ मिलकर किया जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया ने कोविड टीके के लिए किया समझौता
बयान में कहा गया कि 2.6 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए टीके की 8.48 करोड़ खुराक का लक्ष्य है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि आपूर्ति से पहले दोनों टीकों को सुरक्षित और प्रभावी साबित करना होगा. साथ ही ये भी कहा कि सभी जरूरी नियामक अनिवार्यता पर खरा उतरने के बाद ही लोगों को टीका मिल पाएगा. उन्होंने वादा किया कि कोविड का टीका ऑस्ट्रेलिया के लोगों को मुफ्त में मिलेगा.
अगले साल की शुरुआत में आपूर्ति की उम्मीद
बयान में बताया गया है कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के टीका की 38 लाख खुराक ऑस्ट्रेलियाई लोगों को अगले साल जनवरी और फरवरी में मिल जाएगी. कोविड-19 टीके का निर्माण पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न में किया जाएगा. क्वींसलैंड विश्विद्यालय की मदद से तैयार हो रही CSL का टीके की आपूर्ति 2021 के मध्य तक होने की उम्मीद जताई जा रही है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया को महामारी के खिलाफ प्रभावी और सुरक्षित टीके का इंतजार है.
15 अक्तूबर तक समझौता नहीं हुआ तो ब्रिटेन ब्रेक्जिट वार्ता से बाहर हो जाएगा: UK प्रधानमंत्री जॉनसन
रूस के रक्षा मंत्री को दी गई कोरोना वैक्सीन की खुराक, अगले हफ्ते से आम जनता को भी मिलगी