ऑस्ट्रेलिया: भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. उत्तर भारत में कई शहरों में गिरते पारे का रिकार्ड भी बनना शुरु हो गया है. लेकिन कुदरत का खेल ऐसा है कि एक देश में सर्दी तो दूसरे देश में गर्मी से बुरा हाल बना हुआ है.


दरअसल, इन दिनों ऑस्ट्रेलिया भीषण गर्मी को झेल रहा है. गर्मी के कारण पारा 41 डिग्री के पार जा पहुंचा है जो 2015 के बाद से सबसे ज्यादा बताया जा रहा है. यही वजह है कि लोग तपती गर्मी से राहत पाने के लिए समुद्र के किनारे बीच पर समय बिता रहे हैं.


वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के जंगल में लगी आग आक्रमक बनी हुई है. चारों तरफ से जंगल आग की चपेट में घिरा हुआ है. आस पास के घर भी आग की चपेट में आ गए हैं जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. पानी का छिड़काव करने के लिए हेलीकॉटर का इस्तेमाल कर समुद्र से पानी भर रेस्क्यू किया जा रहा है. वहीं दमकल की कई गाड़ियां आग की लपटों पर काबू पाने के काम में जुटी है. वहीं बताया जा रहा है कि इंसान तो इंसान इस गर्मी के प्रकोप से जानवर, वन और पर्यवारण सब परेशान है.


यह भी पढ़ें


अमेरिका में 5 दिन बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा हजार से नीचे आया, 24 घंटे में आए 1.37 लाख केस, 64 हजार ठीक हुए


दुनियाभर में 24 घंटे में आए करीब 5 लाख कोरोना केस, 3.51 लाख मरीज ठीक हुए, देखें टॉप-10 देशों की लिस्ट