Queensland Bribie Island Case: क्वींसलैंड के ब्रिबी द्वीप पर बहुत अजीबोगरीब तरीके से एक शख्स की मौत हो गई. शख्स का नाम जोश टेलर बताया जा रहा है. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि जोश की मौत समुद्र तट पर रेत में दबने हुई है. जोश टेलर ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले थे. वह समुद्र तट पर कैंपग्राउंड में थे और अचानक वह एक गड्ढे में गिर गए. गिरने के बाद उनकी मौत हो गई.


स्थानीय मीडिया के मुताबिक जिस गड्ढे में जोश गिरे उसे कथित तौर पर सुअर को भूनने के लिए खोदा गया था. 23 साल के जोश टेलर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. अधिकारी अभी भी उन परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं जिस वजह से उनकी मौत हो गई.


कड़ी मशक्कत के बाद 15 लोगों ने निकाला बाहर


हालांकि पुलिस ने कहा है कि अभी घटनास्थल पर मौजूद कई लोगों से पूछताछ की जानी है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक जोश को गड्ढे से निकालने में 15 लोगों को मशक्कत करनी पड़ी. गड्ढे से बाहर आने पर वाइल्ड रेंजर्स ने उन्हें सीपीआर दिया और अस्पताल भेज दिया. नाइन न्यूज़ के मुताबिक, "जोश के परिवार से कहा कि वे एक अच्छे बेटे, भाई, प्रेमी और दोस्त थे. परिजनों ने कहा कि वह अपनी जिंदगी के हर मिनट में उन्हें याद करेंगे."


परिवार ने बताया कि गुरुवार (7 दिसंबर) को जोश का लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा दिया गया. इसके अलावा परिवार ने जोश को बचाने की कोशिश के लिए डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ का शुक्रिया अदा किया.


परिवार के सपोर्ट के लिए जुटाया गया फंड


एक फंड जुटाने की संस्था ने जोश टेलर के मां-पिता के लिए करीब 54 लाख जुटाए हैं. फंड जुटाने के लिए संस्था ने लिखा, एक जीवंत और साहसी इंसान जिसने हमेशा अपने आस-पास खुशियां बिखेर कर रखी.


ये भी पढ़ें:


France Teacher Murder: पैगंबर मोहम्मद की तस्वीर बनाने के बाद टीचर की हुई थी हत्या, 3 साल बाद 6 स्टूडेंट्स दोषी, हो सकती है जेल