India-Australia Relations: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ऊपर अमेरिका और कनाडा की तरफ से लगाए गए आरोपों को लेकर चिंता जताई है. अमेरिका ने कुछ दिन पहले ही भारत पर सिख अलगाववादी की हत्या करने की असफल साजिश में एक भारतीय के शामिल होने का आरोप लगाया था. दूसरी तरफ कनाडा ने भारत के खुफिया एजेंसी के ऊपर सिख आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या करने का आरोप लगाया था. इस मुद्दे पर ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने बात करते हुए कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया इस तरह के मतभेद और संवेदनशील मुद्दों से निपटने में सक्षम हैं.


ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने कहा कि दोनों पक्ष इन मुद्दों पर संवेदनशील और सावधानीपूर्वक चर्चा करते हैं. भारत में एशिया सोसाइटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट की तरफ से आयोजित एक संवाद सत्र में नवनियुक्त उच्चायुक्त ने कहा कि इन मुद्दों पर भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया की भागीदारी फाइव-आइज साझेदार के तौर पर कम और भारत के मित्र के रूप में अधिक है. द फाइव आइज खुफिया जानकारी साझा करने का गठबंधन है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन शामिल हैं.


अमेरिका और कनाडा के संबंध में चर्चा
फिलिप ग्रीन ने अमेरिका और कनाडा के संबंध में कहा कि इस मुद्दे पर भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया की भागीदारी फाइव-आइज साझेदार के रूप में कम और भारत के मित्र और एक ऐसे देश के रूप में ज्यादा है, जो भारत का सम्मान करता है और जिसके साथ हमारे संबंध परिपक्व हैं. उन्होंने कहा, ''हम इन मुद्दों पर बंद दरवाजों के पीछे संवेदनशीलता और सावधानी से चर्चा करते हैं और मैं आज उन बयानों से आगे नहीं जाना चाहूंगा, जो मेरे विदेश मंत्री और हमारे विभाग ने इन मामलों पर अपनी चिंताओं के बारे में दिए थे.’’


ग्रीन कार्यक्रम के दौरान अमेरिका और कनाडा की तरफ से भारत को क्रमशः एक सिख अलगाववादी की हत्या की विफल साजिश और एक सिख चरमपंथी की हत्या से जोड़ने के आरोपों पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे.


भारत पर लगाए गए आरोप
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑस्ट्रेलिया उच्चायुक्त ने कहा, ‘‘हम एक-दूसरे के बारे में गहराई से समझ रहे हैं, हमारे बीच मतभेद हैं और हम संवेदनशील मुद्दों का प्रबंधन कर रहे हैं. इनमें अमेरिका और कनाडा में हुई कथित गतिविधियों के बारे में हमारी चिंताएं भी शामिल हैं.’’


हाल ही में अमेरिका ने निखिल गुप्ता पर अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता रखने वाले सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की नाकाम साजिश में एक भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया है. भारत पहले ही आरोपों की जांच के लिए एक जांच टीम गठित कर चुका है.


ग्रीन ने अमेरिका को लेकर दिया जवाब
सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि जून में कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित भागीदारी है. हालांकि, भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.


यह पूछे जाने पर कि क्या ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ दोस्ती के वही मानक लागू करेगा, जो वह अमेरिका पर लागू करता है, ग्रीन ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया लेकिन कहा, ‘‘अमेरिका हमारी सुरक्षा का आधार है.’’


ये भी पढ़े:Parliament Security Breach: संसद में हुई सुरक्षा चूक के पीछे खालिस्तानी आतंकी पन्नू का हाथ? पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने क्यों कहा ये