24 लाख बच्चों की जान बचाने वाले शख्स की 88 साल की उम्र में मौत, ऑस्ट्रलिया में कहे जाते थे ‘मैन विथ गोल्डन आर्म’
Man with Golden Arm : ‘मैन विथ गोल्डन आर्म’ के नाम से फेमस जेम्स हैरिसन ने 1,173 किए गए अपने ब्लड डोनेशन में से दाएं हाथ से 1,163 बार और बाएं हाथ से 10 बार ब्लड डोनेट किया था.

'Man with Golden Hand' died in Australia : ऑस्ट्रेलिया में ‘मैन विथ गोल्डन आर्म’ के नाम से प्रसिद्ध 88 साल के जेम्स हैरिसन की मौत हो गई. उन्होंने 17 फरवरी (सोमवार) को न्यू साउथ वेल्स सेंट्रल कोस्ट के एक नर्सिंग होम में आखिरी सांस ली. इस बात की पुष्टि ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने की.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा, “अपने दुर्लभ एंटीबॉडी से भरपूर ब्लड प्लाज्मा से 24 लाख बच्चों की जान बचाने वाले ऑस्ट्रेलियाई शख्स जेम्स हैरिसन की 88 साल की उम्र में मौत हो गई. उन्होंने न्यू साउथ वेल्स सेंट्रल कोस्ट के एक नर्सिंग होम में नींद के दौरान ही आखिरी सांस ली. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में ‘मैन विथ गोल्डन आर्म’ के नाम से जाना जाता था.”
क्यों कहा जाता था मैन विथ गोल्डन आर्म?
ऑस्ट्रेलिया के रेड क्रॉस ऑर्गनाइजेशन, लाइफब्लड ने अपने एक बयान में कहा, “जेम्स हैरिसन ने 64 सालों में 1,173 बार ब्लड डोनेट किया. इसलिए ऑस्ट्रेलिया में उन्हें ‘मैन विथ गोल्डन आर्म’ के नाम से जाना जाता था.”
बयान में आगे कहा, “उनका ब्लड प्लाज्मा एंटी-डी नाम के एक दुर्लभ एंटीबॉडी से भरपूर था, जिसका इस्तेमाल ऐसी माताओं के लिए दवा बनाने में किया जाता है जिनके खून के कारण उनके अजन्मे बच्चे पर किसी तरह का खतरा होता है. ऐसे खतरे को भ्रूण और नवजात बच्चे के रीसस डी हैमोलिटीक रोग (HDFN) कहा जाता है.
प्रत्येक 100 में से एक महिला HDFN से ग्रसित
लाइफब्लड ने आगे कहा कि, हालांकि यह बताना संभव नहीं है कि एंटी-डी सुरक्षा के बिना कितने बच्चों की जान चली जाती, लेकिन सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, हर 100 में से एक महिला HDFN से ग्रसित होती है.
ऑस्ट्रेलिया में एंटी-डी के ट्रायल के सफल साबित होने के बाद लाइफब्लड ऐसे लोगों की तलाश में था, जिनके खून में ये एंटीबॉडी मौजूद हो, जिससे कि इस प्रोजेक्ट को और आगे बढ़ाया जा सके और इसमें जेम्स हैरिसन का प्लाज्मा पूरी तरह से फिट हो गया.
‘जेम्स के खून से तैयार हुए 24 लाख डोज’- लाइफब्लड
लाइफब्लड ने कहा, “जेम्स ने कुछ सालों पहले से ही ब्लड डोनेट करना शुरू किया था और 2018 में अपने रिटायरमेंट तक उन्होंने अपना एक भी अपॉइंटमेंट मिस नहीं किया था. उनके डोनेट किए गए खून से करीब 24 लाख (2.4 मिलियन) डोज तैयार किए गए.”
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, जेम्स हैरिसन ने 1,173 किए गए अपने ब्लड डोनेशन में से दाएं हाथ से 1,163 बार और बाएं हाथ से 10 बार ब्लड डोनेट किया था. उन्होंने कहा था, “दाएं हाथ से ब्लड डोनेशन करने में कभी दर्द नहीं हुआ.” हालांकि, उन्होंने कभी अपने हाथ में सुझे को घुसते हुए नहीं देखा था.
यह भी पढ़ेंः सर्वे में छलका अमेरिकी नागरिकों का दर्द, डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति बनाकर पीट रहे अपना माथा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

