Australia: 'मंदिरों पर हमलों की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों की', PM मोदी के दौरे से पहले बोले भारतीय दूत
Vandalism Of Hindu Temple In Australia: ऑस्ट्रेलिया में आये दिन हिन्दू मंदिरों को निशाना बनाया गया है. इसी बीच पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रहे हैं, ऐसे में इस विषय पर चर्चा हो सकती है.
Australia Hindu Temple Attack: ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ महीनों में हिन्दू मंदिरों को जमकर निशाना बनाया गया है. हाल फिलहाल में भी इस तरह की घटनाएं देखने को मिली है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी का दौरा पूरा कर ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं. इससे पहले भारतीय उच्चायुक्त मनप्रीत वोहरा ने सोमवार को हिंदू मंदिरों की तोड़-फोड़ पर ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों की जवाबदेही की सराहना की.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमलों की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों की बनती है और यहां अधिकारियों ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मनप्रीत वोहरा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, "हम ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों की ओर से हमारी चिंताओं के प्रति जवाबदेह होते देख रहे हैं. हमें विश्वास है कि वे उन लोगों का पता लगाएंगे, जो इस घृणित कार्यों में शामिल होकर कानून का उल्लंघन करते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं होंगी."
हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ पर भारत चिंतित
यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज हिंदू मंदिरों की तोड़-फोड़ के मुद्दे पर चर्चा करेंगे, वोहरा ने कहा, "हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ भारत में चिंता का विषय रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ इस विषय पर चर्चा किया था. जब वह भारत आए थे. पीएम एंथनी ने भी इस तरह की घटनाओं लग लगाम लगाने का आश्वासन दिया था.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चर्चा कर सकते हैं PM मोदी
इससे पहले मार्च में अपनी भारत यात्रा के दौरान, अल्बनीज ने दोहराया था कि ऑस्ट्रेलिया हिंदू मंदिरों के खिलाफ हमलों को रोकने के लिए "पूरी ताकत" से काम करेगा . गौरतलब है कि इस मुद्दे को पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में उठाया था, जहां दोनों देश के नेताओं के बीच औपचारिक बातचीत हुई थी. तब पीएम मोदी ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों ने भारत को "चिंतित" कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Guyana Fire: गुयाना के स्कूल छात्रावास में लगी भीषण आग, 20 बच्चों की मौत