कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया में बीते साल एक गे यानी समलैंगिक सांसद ने संसद की फ्लोर पर अपने पार्टनर को प्रपोज़ किया था. टिम विल्सन नाम के इस सांसद ने ऐलान किया है कि वो अब अपने पार्टनर से शादी रचाने जा रहे हैं.


विल्सन ने अपने पार्टनर को उस बहस के दौरान प्रपोज़ किया था जो समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के लिए की जा रही थी और उनके पार्टनर ने उनका ये प्रपोज़ल स्वीकार कर लिया था. पिछले साल के सफल प्यार को ये जोड़ा अब शादी का रूप देने जा रहा है.


सेम सेक्स मैरिज यानी समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने देश में एक सर्वे कराया था. देश की जनता ने जमकर इसके पक्ष में वोट किया था जिसके बाद देश की सरकार ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दे दी.