Australia Election: पीएम स्कॉट मॉरिसन ने आम चुनाव में हार स्वीकारी, लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बनीज को दी जीत की बधाई
Australia Election: पीएम मॉरिसन ने कहा, "आज रात मैंने विपक्ष के नेता और आने वाले प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ से बात की है और उन्हें उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी है."
Australia Election: ऑस्ट्रेलिया के आम चुनाव लेबर पार्टी जीत की जीत के बेहद करीब है. मीडिया के अनुमानों से पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने एक दशक के रूढ़िवादी शासन को समाप्त करते हुए प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की सरकार को हटाने के लिए शनिवार को मतदान किया. रुझानों से साफ है कि ऑस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बनीज अब अगले पीएम होंगे.
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अपनी कंजर्वेटिव सरकार की राष्ट्रीय चुनावों में हार स्वीकार कर ली है. मॉरिसन ने कहा, "आज रात मैंने विपक्ष के नेता और आने वाले प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से बात की है और मैंने उन्हें उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी है." उन्होंने कहा, "मैं हमारे देश में हो रही उथल-पुथल के बारे में सोचता हूं, और मुझे लगता है कि हमारे देश के लिए ठीक होना और आगे बढ़ना महत्वपूर्ण है."
कंजर्वेटिव गठनबंधन को झटका
राजनीतिक विश्लेषकों ने कहा कि कंजर्वेटिव लिबरल-नेशनल गठबंधन देश के बड़े हिस्से में लड़खड़ा गया क्योंकि पीएम ने जनता का विश्वास खो दिया था. उनकी सरकार जलवायु परिवर्तन, यौन उत्पीड़न जैसी समस्याओं से गंभीरता से निपटने नाकाम रही.
लेबर पार्टी ने किए हैं ये वादे
लेबर पार्टी ने चुनाव जीतने पर बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल पर अधिक खर्च करने का वादा किया है. पार्टी ने महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया का घाटा बढ़ने पर बेहतर आर्थिक प्रबंधन का वादा किया है.
48 प्रतिशत से अधिक ने पहले ही डाल दिया था वोट
महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया के 1.7 करोड़ मतदाताओं में से 48 प्रतिशत से अधिक ने पहले ही मतदान कर दिया या डाक मतपत्रों के लिए आवेदन किया. वयस्क नागरिकों के लिए मतदान अनिवार्य है और पिछले चुनावों में 92 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं ने मतदान किया था। यात्रा या काम की वजहों से मतदान दो हफ्ते पहले शुरू हुआ था और ऑस्ट्रेलियाई निर्वाचन आयोग दो और हफ्तों तक डाक मतपत्र जमा करता रहेगा.
यह भी पढ़ें: