60 साल के हैं इस देश के PM, वैलेनटाइन डे पर गर्लफ्रेंड से की सगाई, ऐसा करने वाले देश के पहले नेता बने
एंथनी अल्बानीस ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने इस पद पर रहते हुए सगाई की है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि जोडी हेडन के साथ उन्होंने वैलेनडाइन डे पर सगाई की.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड जोडी हेडन के साथ सगाई कर ली. 60 साल के एंथनी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उनकी गर्लफ्रेंड ने सगाई के प्रस्ताव को स्वीकार किया. अल्बानीस ने पहले से ही इस दिन के लिए तैयारी की हुई थी और वैलेनटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि लोगों के साथ यह जानकारी साझा करने में बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं एक ऐसी साथी मिल गई है, जिसके साथ मैं अपना बाकी का जीवन बिता सकता हूं.
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड जोडी हेडन के साथ प्रधानमंत्री आवास से बाहर निकल रहे हैं. इस दौरान एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं.
बिजनेस डिनर में मिले थे दोनों
एंथनी अल्बानीस और जोडी हेडन साल 2020 में मेलबर्न में बिजनेस डिनर में मिले थे. इसके बाद से दोनों के बीच दोस्ती गहरी हुई और अब अल्बानीस ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने इस पद पर रहते हुए सगाई की है. हेडन ने शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि उनके दोस्त, परिवार और वह लोग भी जिन्हें वह नहीं जानती हैं, सभी का शुक्रिया. वहीं, विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा "प्यार बहुत खूबसूरत चीज है, मैं आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं."
अल्बानीस ने बताया कि इस दिन के लिए उन्होंने बहुत कुछ सोचा था और काफी तैयारी की थी. उन्होंने वैलेनटाइन का दिन चुनने से लेकर अंगूठी का डिजाइन तय करने तक छोटी-छोटी चीजों पर काफी मेहनत की.
स्कूल के दिनों से राजनीति में हैं अल्बानीस
एंथनी अल्बानीस ने स्कूल के दिनों में ही लेबर पार्टी के साथ राजनीति शुरू की थी. कॉलेज के दिनों में वह सिडनी यूनिवर्सिटी में राजनीति में और गंभीरता के साथ काम करने लगे. मई 2022 में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बनने वाले अल्बानीस पहली पार 1996 में संसद का हिस्सा बने थे. उन्होंने अपने पहले भाषण में मां का शुक्रिया अदा किया था, क्योंकि उनकी मां ने मुश्किल हालातों में उन्हें पाला था. बचपन के दिनों में अल्बानीस सिडनी में पब्लिक हाउसिंग में रहते थे. उस समय उनकी मां मुश्किल से बेटे के भरण पोषण के लिए कमाई कर पाती थीं.