Australia Brave Dad: बेटियों को बचाने के लिए गंवा दिए दोनों पैर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सैनिक की कहानी
Australia Brave Dad: डेव मिल्न की फैमिली में कुल 4 लोग हैं. उनकी बीवी का नाम क्लेर है. पिछले महीने हुए हादसे में बेटी इसला को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया.
![Australia Brave Dad: बेटियों को बचाने के लिए गंवा दिए दोनों पैर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सैनिक की कहानी Australian veteran Defence Force dad lose both leg to save his daughter Australia Brave Dad: बेटियों को बचाने के लिए गंवा दिए दोनों पैर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सैनिक की कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/c2155ccddc59cdfb449ab75695ae619b1674657322491124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Australia Brave Dad: ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व डिफेंस मैन डेव मिल्न ने बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी दो बेटियों को बचाने के कोशिश में अपनी दोनों टांगें गंवा दीं. वो घूमने के लिए यूएस कैलिफोर्निया स्की रिजॉर्ट में गए थे. जहां बर्फ काटने वाले मशीन के सामने उनकी दोनों बेटियां आ गई थी. बेटियों को देखते के साथ बचाने के लिए मशीन के सामने आ गए और दोनों टांगे गंवा दीं.
हादसे के दौरान डेव मिल्न का बायां पैर घुटने के ऊपर से और दायां पैर एड़ी के ऊपर से कट गया. हालांकि इस हादसे के दौरान उनकी तीन साल की बेटी इसला का पैर टूट गया और एक साल की बेटी ऐना को थोड़ी चोटें आई. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सैनिक डेम मिल्न अपने परिवार के साथ अमेरिका के सैन डिएगो में रहते थे, लेकिन हादसे के फैमिली ऑस्ट्रेलिया लौट गई.
हादसे के दौरान डेव होश में ही थे
डेव मिल्न के फैमली में कुल 4 लोग हैं. उनकी बीवी का नाम क्लेर है. पिछले महीने हुए हादसे में बेटी इसला को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, लेकिन बेटियों को बचाने के चक्कर में मशीन में ही फंसे रह गए थे. हादसे के बाद रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और डेव को निकालने में मदद की. हैरानी की बात ये रही कि हादसे के दौरान डेव होश में ही थे.
शरीर की कई हड्डियां टूटीं
डॉक्टरों ने शुरुआती जांच करते हुए पाया कि डेव की दोनों टांगों के अलावा फीमर बोन, कूल्हे की हड्डी, पीठ की हड्डियां सहित तीन छाती की हड्डियां भी टूट गईं. इसके बाद गोफंडमी पेज ने उनको हेल्प पहुंचाने के लिए फंड भी जोड़ने शुरू कर दिए और कुल 1 लाख डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा है. डेव को आगे के ट्रीटमेंट के लिए सिडनी भेज दिया गया है. वो अब भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उनकी बेटी इसला वीक में कई बार डॉक्टरों से ट्रीटमेंट करवाती है. डॉक्टरों की टीम ने बताया कि इसला को ठीक होने में कई महीनों का वक्त लग सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)