ओलंपिक शुरू होने से पहले ही पेरिस के दामन पर लगा दाग, ऑस्ट्रेलियन महिला से गैंगरेप
ओलंपिक से कुछ दिन पहले पेरिस में ऑस्ट्रेलियाई महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है. इसका एक वीडियो भी वायल हो रहा है जिसमें महिला हमले के बाद मदद की भीख मांग रही.
Australian Woman Rape: फ्रांस के पेरिस में ओलंपिक गेम्स होने वाले हैं. उससे पहले एक ऑस्ट्रेलियाई महिला के साथ गैंग रेप की घटना सामने आई है. इस महिला के साथ 5 लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. घटना 19 जुलाई की मध्यरात्रि को हुई. मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें महिला लोगों से मदद मांग रही. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, 25 वर्षीय पीड़िता को इस दर्दनाक घटना के बाद एक कबाब की दुकान पर शरण लेते हुए देखा गया. उसकी ड्रेस आंशिक रूप से फटी हुई थी और उसने ड्रेस को उल्टा पहना हुआ था. यह दुकान पेरिस के 18वें अर्रोंडिसमेंट में बुलेवार्ड डी क्लिची पर मौलिन रूज के करीब स्थित है.
घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज वायरल
वीडियो में महिला को दुकान में भागते हुए और कर्मचारियों से मदद की गुहार लगाते हुए दिखाया गया है. कर्मचारी और ग्राहक उसे सांत्वना देने के लिए उसके चारों ओर भीड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके तुरंत बाद एक आदमी कबाब की दुकान में घुसता है और महिला उसे देखकर चौंक जाती है और हमलावरों में से एक के रूप में पहचान करती है. इसके बाद कथित हमलावर ने महिला की पीठ थपथपाई, लेकिन एक ग्राहक ने इसका विरोध किया तो वह भाग गया. बाद में, अग्निशमन कर्मियों ने महिला को आपातकालीन सहायता की और बाद में पीड़िता को अस्पताल ले गए.
NEW: Australian woman was followed into a Paris kebab shop by one of the five ‘African’ men who brutally gang-r*ped her, just days before the Olympics
— Unlimited L's (@unlimited_ls) July 23, 2024
The woman had been out drinking near the Moulin Rouge when she was approached by a pack of five men ‘of African appearance’
She… pic.twitter.com/RMxNBN93JO
शराब पी रही थी महिला, तभी 5 लोगों के ग्रुप ने किया हमला
महिला मौलिन रूज के पास शराब पी रही थी, तभी अफ्रीकी दिखने वाले पांच लोगों का एक ग्रुप उसके पास आया. ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामले एवं व्यापार विभाग ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पेरिस स्थित ऑस्ट्रेलियाई दूतावास ने एक नागरिक को कांसुलरी सहायता देने की मांग की है. बयान में कहा गया, "हम समझते हैं कि यह एक बहुत ही दर्दनाक अनुभव है और हम सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं." पीड़िता की गोपनीयता की सुरक्षा के लिए इसमें कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई.
ये भी पढ़ें: Henley Passport Index 2024 : सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ज्यादा ताकतवर, जानें पाकिस्तान और भारत की स्थिति