वियना: ऑस्ट्रिया ने सिर ढकने के लिए पहने जाने वाले स्कार्फ को प्राइमरी स्कूलों में बैन करने के लिए कानून को हरी झंडी दे दी है. यहां के गठबंधन दलों ने इस कानून को इस्लामिल हेडस्कार्फ को निशाने पर लेने वाला बताया है.
सत्ताधारी पार्टी ओवीपी ने इस कानून को लड़कियों के लिए जरूरी बताया और कहा कि इससे लड़कियां बंधनों से मुक्त होंगी. कानून के अनुसार सिखों द्वारा पहने जाने वाले पटका और और यहूदियों द्वारा पहने जाने वाले किप्पा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस कानून के दायरे से इसे बाहर रखा गया है.
ऑस्ट्रिया के आधिकारिक मुस्लिम संगठन आईजीजीओ ने इस कानून की आलोचना की है. संगठन ने कानून को शर्मिंदगी वाला और ऑस्ट्रियन मुस्लिमों के धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताया है. बता दें कि ऑस्ट्रिया में ओवीपी और एफपीओ पार्टी ने साल 2017 में चुनाव के बाद गठबंधन किया था. तब से सत्ताधारी इन दलों का रुख देश में आने वाले प्रवासियों पर काफी कड़ा रहा है.
यह भी पढ़ें-
गोडसे को ‘देशभक्त’ बताने वालीं साध्वी प्रज्ञा की मुश्किलें बढ़ीं, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
साध्वी के नाथूराम को देशभक्त कहने पर कमलनाथ ने कहा- शुक्र है उन्होंने देवता नहीं कहा
हरियाणा: मदद के नाम पर करता थे यौन शोषण, प्रोफेसर सहित तीन सस्पेंड