Self Flying Planes: बिना पायलट के उड़ान भरेंगे हवाई जहाज, सेल्फ-फ्लाइंग प्लेन के बारे में जानें सबकुछ
Self Flying Planes News: एक बार प्रौद्योगिकी प्रमाणित हो जाने के बाद Xwing की 2025 के अंत तक छोटे सेल्फ फ्लाइंग विमान (Self Flying Plane) पेश करने और संचालित करने की योजना है.
Self Flying Planes In Civil Aviation: दुनियाभर के वैज्ञानिक लगातार नए-नए आविष्कार करने में लगे हैं. एविएशन के क्षेत्र में भी प्रयोग हो रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही सिविल एविएशन के क्षेत्र में बिना पायलट के विमान उड़ान भरेंगे. सेल्फ फ्लाइंग प्लेन (Self Flying Plane) के आने के बाद एविएशन (Aviation) की दुनिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. एविएशन सेक्टर में ये प्लेन वरदान साबित हो सकता है.
अमेरिका समेत दुनिया के कुछ देशों में बिना पायलट के विमान उड़ाए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक इस तरह का कोई कमर्शियल फ्लाइट नहीं है.
बिना पायलट के उड़ान भरेंगे हवाई जहाज
बोइंग के सीईओ डेव काल्होन ने जनवरी के महीने में एविएशन की दुनिया को लेकर एक रहस्य उजागर किया. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सिविल एविएशन की दुनिया में बिना पायलट के विमान का भविष्य है. इसमें समय लगने वाला है. सभी को आत्मविश्वास बनाने की जरूरत है. हमें एक सर्टिफिकिशेन प्रक्रिया की आवश्यकता है, जिस पर हम सभी का भरोसा हो."
सिविल एविएशन में सेल्फ-फ्लाइंग प्लेन
अमेरिकी सेना बेशक दशकों से बिना पायलट के विमान उड़ा रही है, लेकिन ये हमेशा एक अलग हवाई क्षेत्र में उड़ान भरते हैं. दुनिया में बिना पायलट के अभी कोई भी कमर्शियल विमान नहीं उड़ाए जाते हैं. हालांकि अब ऐसे विमानों के भविष्य में आने की उम्मीद बढ़ गई है. विमान निर्माता इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं. एयरलाइंस भी इसके लिए काफी उत्सुक हैं. एक बार प्रौद्योगिकी प्रमाणित हो जाने के बाद, Xwing की 2025 के अंत तक ऐसे विमान पेश करने और संचालित करने की योजना है और फिर इसे अन्य ऑपरेटरों के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है.
सेल्फ-फ्लाइंग प्लेन का भविष्य
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) इसकी तैयारी कर रहा है. वहीं, पायलट यूनियनों ने स्वीकार किया है कि उनकी रोजी रोटी को लेकर समस्या आने वाली है. उड्डयन उद्योग में कई लोगों का मानना है कि इस दशक के अंत तक छोटे सेल्फ फ्लाइंग विमान यात्रियों को ले जा सकते हैं. विमान में पायलट के लिए कॉकपिट नहीं होंगे. बड़े यात्री जेट विमानों को उड़ान डेक पर पायलट के बिना संचालित करने में एक दशक से भी कम समय लग सकता है.
क्या हवाई उद्योग को होगा फायदा?
स्विस बैंक यूबीएस की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि बिना पायलट वाले विमान हवाई परिवहन उद्योग को प्रति वर्ष 35 बिलियन डॉलर से अधिक बचा सकते हैं. फिर भी, उसी रिपोर्ट ने एक सार्वजनिक धारणा का भी जिक्र किया. 2017 के एक वैश्विक सर्वेक्षण में पाया गया कि अधिकांश लोग बिना पायलट के विमान में उड़ान भरने के इच्छुक नहीं होंगे, भले ही हवाई किराया सस्ता हो. इप्सोस के एक सार्वजनिक सर्वेक्षण में पाया गया कि 81% अमेरिकी सेल्फ फ्लाइंग विमान पर यात्रा करने में सहज नहीं होंगे.
सेल्फ फ्लाइंग प्लेन को लेकर चुनौती
निकट भविष्य में सेल्फ फ्लाइंग विमानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती जनता को उन्हें स्वीकार करवाना हो सकता है. Xwing के लॉरेंस को उम्मीद है कि जनता की धारणा समय के साथ विकसित होगी. वे कहते हैं कि जैसे-जैसे तकनीक सामने आएगी, लोग इसे बेहतर समझेंगे और इस पर अधिक भरोसा करेंगे. वहीं, ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग भी इस हवाई सेवा को लेने में सक्षम होंगे.
ये भी पढ़ें:
Canada On TikTok: कनाडा ने वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर लगाया प्रतिबंध, जानिए वजह