(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
खामेनेई बोले- 'इजरायल को देंगे मुंहतोड़ जवाब', US ने मिडिल ईस्ट में भेज दिया 'तबाही का देवता'
Israel Iran War: 1 अक्टूबर को ईरान ने 200 मिसाइल से इजरायल पर कई इलाकों में हमला किया था. जिसके जवाब में इजरायल रक्षा बल ने 26 अक्टूबर को ईरान की कई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए.
Israel-Iran War : ईरान के हमले के जवाब में इजरायल की कार्रवाई के बाद से ही मिडिल ईस्ट में महायुद्ध भड़कने के आसार बनते नजर आ रहे हैं. इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायली सेना के कार्रवाई का “मुंहतोड़ जवाब” देने का वादा किया है. ईरान के सर्वोच्च नेता का ये बयान लेबनान में इजरायली कमांडो के कार्रवाई और अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव से कुछ दिन पहले आया है, जो कि इजरायल का प्राथमिक सैन्य सहायक है.
अयातुल्ला अली खामेनेई ने दिया ये जवाब
इजरायल की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा, “दुश्मनों, संयुक्त राज्य अमेरिका और जियोनी शासन, को पता होना चाहिए कि उन्हें निश्चित रूप से मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.” उन्होंने लेबनान में हिज्बुल्लाह, यमन और सीरिया समेत मिडिल ईस्ट में ईरान और उसके संबंधित समूहों का जिक्र करते हुए घोषणा की.
ईरान अपनी परमाणु नीति करेगा पुनर्विचारः कमाल खराजी
अयातुल्ला अली खामेनेई की घोषणा के बाद उसके एक प्रमुख सलाहकार कमाल खराजी ने भी तनाव बढ़ाने वीली बात कर दी. उन्होंने ईरान के परमाणु क्षमता के संकेत देते हुए कमाल खराजी ने कहा, “इजरायली हमले के कारण अगर ईरान के अस्तित्व पर खतरा महसूस होता है, तो ईरान अपने परमाणु नीतियों पर पुनर्विचार करने को मजबूर होगा. हमारे पास हथियार बनाने की क्षमता है और हमें इस संबंध में कोई समस्या नहीं है.”
इजरायली हमले में मारे गए थे चार ईरानी सैनिक
1 अक्टूबर को ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए मिसाइल हमले का जवाब इजरायल ने 26 अक्टूबर को ईरानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर निशाना बनाकर किया गया था. जिसमें कथित तौर पर चार ईरानी सैनिक भी मारे गए थे. इस कार्रवाई के बाद इजरायल ने दावा किया है कि उसके द्वारा किए गए हवाई हमलों ने ईरान की मिसाइल और वायु रक्षा क्षमताओं को काफी नुकसान पहुंचाया है. जिसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ईरान ने कसम खाई है.
इजरायल की उत्तरी सीमा पर बी-52 बॉम्बर तैनात
लेबनान में इजरायली रक्षा बलों के हवाई हमले तेज हो गए हैं. इन हमलों में करीब 2000 लोगों ने अपनी जानें गवां दी और हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं. जिसपर जवाबी कार्रवाई करते हुए हिजबुल्लाह ने इजरायली क्षेत्र में रॉकेट लॉन्च किए थे. वहीं अब इसके जवाब में अमेरिका ने ईरान के सामने हमले को रोकने के लिए इस इलाके में बी-52 बॉम्बर को तैनात किया है.
यह भी पढ़ेंः Iran Israel War: 'इजरायल पर गलती से भी हमला न करे ईरान', अमेरिका की खामेनेई को खुली चेतावनी