Al Qaeda Chief: अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया अल जवाहिरी, जानिए अब कौन बन सकता है अल-कायदा का नया चीफ
Al Qaeda New Chief: मिस्र के पूर्व सेना के अधिकारी सैफ अल-अदेल अल-कायदा का संस्थापक सदस्य रहा. ये आतंकी ओसामा बिन लादेन और अल-जवाहिरी के काफी करीब रह चुका है.
![Al Qaeda Chief: अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया अल जवाहिरी, जानिए अब कौन बन सकता है अल-कायदा का नया चीफ Ayman Al Zawahiri Killed in US Drone Strike in Kabul Know Who is New Al Qaeda Chief Saif al-Adel Al Qaeda Chief: अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया अल जवाहिरी, जानिए अब कौन बन सकता है अल-कायदा का नया चीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/d4707f4f6204f85b185cf52f13489b951659412312_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Al Qaeda Chief After Al Zawahiri Killed: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकी ड्रोन हमले में अल-कायदा चीफ अल जवाहिरी मारा गया. उसकी मौत के बाद अल-कायदा के नए चीफ को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. अयमान अल-जवाहिरी (Ayman Al Zawahiri) की मौत की पुष्टि के बाद अल-कायदा के उत्तराधिकारी (Al Qaeda Chief) के तौर पर सैफ अल-अदेल (Saif al-Adel) का नाम चर्चा में है. बताया जा रहा है कि अल कायदा में इस आतंकवादी की खास पैठ है और ये सैन्य समिति का मेंबर भी है. ये ब्रिटिश और कई अमेरिकी सैनिकों की हत्या शामिल रहा था. सैफ अल अदेल को पूरी तरह से सैन्य-प्रशिक्षित ऑपरेटिव माना जाता है.
मिस्र के पूर्व सेना के अधिकारी सैफ अल-अदेल अल-कायदा के संस्थापक सदस्य रहा, जो 1980 के दशक के अंत में आतंकवादी समूह मकतब अल-खिदामत में शामिल हो गया था.
अल-जवाहिरी हो सकता है अल-कायदा का नया चीफ
अल-कायदा के उत्तराधिकारी के तौर पर जिस सैफ अल-अदेल का नाम सामने आ रहा है वो ओसोमा बिन लादेन और अल-जवाहिरी का काफी करीबी रहा है. बताया जाता है कि अल-अदेल जब करीब 30 साल का था, तभी उसने सोमालिया के मोगादिशु में कुख्यात 'ब्लैक हॉक डाउन' ऑपरेशन का निरीक्षण किया, जिसमें 19 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे और उनके शवों को सड़कों पर घसीटा गया था.
आतंक की दुनिया का पुराना नाम
ओसामा बिन लादेन और अल जवाहिरी के बाद अल कायदा चीफ (Al Qaeda Chief) के तौर पर जिस सैफ अल-अदेल (Saif al-Adel) का नाम चर्चा में है, वो आतंक की दुनिया का पुराना नाम है. ये मिस्त्र का रहने वाला बताया जाता है और वहां की सेना में अधिकारी रह चुका है. उसने अबतक कई आतंकी वारदातों को खुद अंजाम दिया है या फिर उसका नेतृत्व किया. अदेल को एफबीआई (FBI) ने मोस्ट वॉन्टेड घोषित कर रखा है. हालांकि कहा जाता है कि उसने अमेरिकी में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हवाई हमले का विरोध किया था. हमले से ठीक दो महीने पहले आदेल ने ओसामा बिन लादेन को ऐसा न करने की सलाह दी थी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)