Kazakhstan plane crash: अजरबैजान एयरलाइंस ने पुष्टि की कि फिजिकल और तकनीकी कमियों के कारण कजाकिस्तान में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें 67 यात्रियों में से 38 की मौत हो गई. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अजरबैजान एयरलाइंस की एम्ब्रेयर 190 फ्लाइट क्रिसमस के दिन कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गई थी. 


घटना के एक दिन बाद खबर सामने आईं कि सतह से हवा में मार करने वाली रूसी मिसाइल इस दुर्घटना की वजह हो सकती है. सरकार समर्थक अजरबैजानी वेबसाइट ने अज्ञात अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि पैंटिर-एस एयर डिफेंस मिसाइल ने विमान को गिरा दिया. दुर्घटना स्थल के वीडियो में विमान के हिस्सों पर मिसाइल के छर्रे से क्षति देखी गई. हालांकि, क्रेमलिन ने इसे खारिज कर दिया है.


विमान का असामान्य व्यवहार
ऑनलाइन फ़्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 ने बताया कि उड़ान के दौरान विमान को GPS संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा. इसके अलावा, दुर्घटना से पहले विमान की ऊंचाई में अचानक गिरावट और उतार-चढ़ाव भी दर्ज किया गया. रॉयटर्स से बात करते हुए, एक यात्री ने बताया कि ग्रोजनी के पास पहुंचने पर एक जोरदार धमाका हुआ. यात्री सुभोनकुल राखिमोव ने कहा, "मुझे लगा कि विमान टूटने वाला है. धमाके के बाद विमान के व्यवहार में असामान्य बदलाव देखा गया.


अजरबैजान एयरलाइंस की उड़ानें दिसंबर 28 से रहेंगी बंद  
मामले पर अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा है कि जब तक प्लेन हादसे की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक रूस की ओर जाने वाली सारी फ्लाइट रद्द रहेंगी. अजरबैजान राज्य नागरिक उड्डयन एजेंसी के अनुसार,  "अजरबैजान एयरलाइंस की बाकू-ग्रोज़नी उड़ान J190-2 का संचालन करने वाले एम्ब्रेयर 8243 विमान की दुर्घटना की जांच के प्रारंभिक परिणामों को ध्यान में रखते हुए, बाकू से रूस में कई हवाई अड्डों के लिए उड़ानें दिसंबर 28 से बंद रहेंगी.



ये भी पढ़ें: रूस की वजह से हुआ था प्लेन क्रैश? अजरबैजान एयरलाइंस ने कर दिया बड़ा खुलासा