रूस की वजह से हुआ था प्लेन क्रैश? अजरबैजान एयरलाइंस ने कर दिया बड़ा खुलासा
Azerbaijan Airlines Plane Crash: क्रिसमिस के दिन अजरबैजान से रूस जा रही विमान हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई थी.
![रूस की वजह से हुआ था प्लेन क्रैश? अजरबैजान एयरलाइंस ने कर दिया बड़ा खुलासा Azerbaijan Airlines Plane Crash Says external physical and technical interference in Route Russia Hypothesis रूस की वजह से हुआ था प्लेन क्रैश? अजरबैजान एयरलाइंस ने कर दिया बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/27/1779b99185c82cc7580118071e382d8d1735306121642843_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Azerbaijan Airlines Plane Crash: अजरबैजान एयरलाइंस ने कजाकिस्तान में विमान दुर्घटना को लेकर कहा है कि ये हादसा विमान में बाहर तौर से किसी छेड़छाड़ या हस्तक्षेप की वजह से हुआ है. विमान कंपनी ने कहा कि ये छेड़छाड़ फिजिकल या टेक्निकल तरीके से किया गया है. ये बयान ऐसे वक्त में आई है जब विमान हादसे के बाद कुछ लोगों ने दावा किया था कि विमान हादसा रूस के मिसाइल अटैक की वजह से हुई थी. हालांकि रूस ने ऐसे कयासों को खारिज कर दिया था और चेतावनी भी दी थी.
कहां से मिला दावे को बल?
डब्ल्यूएसजे की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन स्थित स्वतंत्र विमानन सुरक्षा फर्म, ऑस्प्रे फ्लाइट सॉल्यूशंस की ओर से एयरलाइंस को एक अलर्ट में कहा गया है कि विमान पर "रूसी सैन्य वायु-रक्षा प्रणाली ने मिसाइल चला दी थी.
कंपनी के मुख्य खुफिया अधिकारी मैट बोरी ने कहा, "मलबे के वीडियो और दक्षिण पश्चिम रूस में हवाई क्षेत्र सुरक्षा वातावरण के आसपास की हालात इस बाद की ओर से इशारा करते हैं कि विमान किसी तरह की एंटी एयरकाफ्ट हमले की चपेट में आ गया था."
अजरबैजान एयरलाइंस ने क्या कहा?
अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा है कि जब तक विमान हादसे की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक रूस की ओर जाने वाली सारी उड़ाने रद्द रहेंगी. अज़रबैजान राज्य नागरिक उड्डयन एजेंसी के अनुसार, "अज़रबैजान एयरलाइंस की बाकू-ग्रोज़नी उड़ान J190-2 का संचालन करने वाले एम्ब्रेयर 8243 विमान की दुर्घटना की जांच के प्रारंभिक परिणामों को ध्यान में रखते हुए, बाकू से रूस में कई हवाई अड्डों के लिए उड़ानें दिसंबर 28 से निलंबित हैं.
“Azərbaycan Hava Yolları” aviaşirkətinin J2-8243 nömrəli Bakı-Qroznı reysini yerinə yetirən “Embraer 190” təyyarəsinin fiziki və texniki kənar müdaxilə nəticəsində qəzaya uğraması ilə bağlı aparılan araşdırmaların ilkin nəticələrini və uçuşların təhlükəsizliyində yarana biləcək… pic.twitter.com/gEsg0UZZQv
— AZAL - Azerbaijan Airlines (@azalofficial) December 27, 2024
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)