सब चिल्ला रहे थे, जहाज तेजी से नीचे जा रहा था, मौत सामने खड़ी थी और हम बस मरने का इंतेजार कर रहे थे, फिर अंधेरा छा गया और आंख खुली तो... कजाकिस्तान हादसे के एक सर्वाइवर ने बताया कि हादसे से पहले और बाद में क्या हुआ. बुधवार (25 दिसंबर, 2024) को कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हो गया. इस विमान पर 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे. रॉयटर्स के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा 38 तक पहुंच चुका है और 29 लोगों की जान बच गई है.


एम्ब्रेयर 190 जेट अजरबैजान के बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था, लेकिन भीषण कोहरे की वजह से विमान लौट गया और कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट के पास इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, तभी ये हादसा हो गया. हादसे के एक सर्वाइवर ने बताया कि हादसे से ठीक पहले विमान में अफरा-तफरी मची हुई थी, हालांकि प्लेन स्टाफ बार-बार हमें कह रहा था कि सब ठीक है, कुछ नहीं हुआ है और हम बस लैंड करने वाले हैं. दो बार जहाज पर पॉप हुआ, हमें नहीं पता कि वो क्या था, लेकिन दो बार तेज आवाज आई. 


उन्होंने बताया, 'जहाज चेचन्या से वापस कजाकिस्तान के लिए लौटा और फिर नीचे जा गिरा. जब हम गिरे और उस वक्त तक का मुझे सबकुछ याद है, लेकिन फिर एक टाइम आया और मेरी आंखों के सामने अंधेरा छा गया, फिर मुझे कुछ पता नहीं और जब मैं जागा तो सबकुछ बदल गया. जब जहाज नीचे जा रहा था तो हमें पता चल रहा था कि हम गिर रहे हैं और हम बस मौत का इंतेजार कर रहे थे क्योंकि ऐसे हालात में आप और क्या उम्मीद कर सकते हो. प्लेन दो पार्ट में टूट गया. हम टेल वाले हिस्से में थे और हमारे वाला हिस्सा 100-150 मीटर दूर जाकर गिरा. फिर हमने बाहर निकलने की कोशिश की और दूसरे यात्रियों की भी मदद की.'


प्लेन का एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक यात्री ने घटना से पहले प्लेन के अंदर की रिकॉर्डिंग की है. वीडियो में एक महिला की आवाज सुनाई दे रही है, जो काफी घबराई हुई है. वीडियो में ही आगे देखा जा सकता है कि सभी यात्री इधर-उधर पड़े हैं, कोई सीट के नीचे है, कोई प्लेन के फर्श पर पड़ा हुआ है.


स्पुतनिक के संवाददाता ने बुधवार को बताया था कि ये हादसा पक्षियों के एक झुंड से टकराने की वजह से हुआ था. प्लेन ने इमरजेंसी लैंडिंग के लिए आग्रह किया और वह आसमान में चक्कर लगा रहा था. प्लेन बार-बार ऊपर जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन फिर उसका रुख बदल गया और वो तेजी से नीचे की तरफ बढ़ा. पक्षियों का एक झुंड प्लेन के इंजन से टकराया, जिसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर फटा और भयंकर विस्फोट हो गया. हादसे के एक वीडियो में देखा गया कि प्लेन तेजी से जमीन पर गिरा और भयंकर आग लग गई.


 


यह भी पढ़ें:-
Bangladesh-Pakistan Relations: पाकिस्तान की मदद से क्या करने जा रहा है बांग्लादेश? जिससे भारत को होगी टेंशन, जानें विस्तार में