Azerbaijan Plane Crash : अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने पुष्टि की है कि बुधवार को अजरबैजान एयरलाइन्स के एक विमान को रूस ने ही मार गिराया था, हालांकि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया था. अजरबैजानी राष्ट्रपति का ये बयान तब आया जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्लैन क्रैश के लिए मांफी मांगी थी. राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने अजरबैजान के सरकारी टेलीविजन को बताया कि प्लेन पर रूस ने जमीन से हमला किया था. हालांकि, अलीयेव ने रूस पर मामले को दबाये रखने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.


अजरबैजान के राष्ट्रपति ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, पहले तीन दिन तक हमें रूस से केवल भ्रामक और बेतुके बयानों के अलावा कुछ और सुनने को नहीं मिला.'


उल्लेखनीय है कि बुधवार (25 दिसंबर) को कजाकिस्तान में अक्तौ शहर के पास अजरबैजान एयरलाइन का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें 67 यात्रियों में से 38 लोगों की मौत हो गई थी.


अजरबैजान ने रूस के सामने रखी 3 मांगें


राष्ट्रपति अलीयेव ने कहा, 'अजरबैजान ने दुर्घटना के संबंध में रूस के सामने तीन मांगें रखी है. सबसे पहले रूस को अजरबैजान से माफी मांगनी चाहिए. दूसरा, उसे अपने अपराध को स्वीकार करना चाहिए. तीसरा, मामले में दोषियों को सजा देनी चाहिए और अजरबैजान सरकार, घायल यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को मुआवजा देना चाहिए.’


अलीयेव ने कहा, ‘शनिवार को रूसी राष्ट्रपति के माफी मांगने के साथ पहली मांग पहले ही पूरी हो गई. पुतिन ने दुर्घटना को दुखद घटना बताया.’


पुतिन ने अलीयेव से फोन पर की थी बात


रूसी राष्ट्रपति भवन ‘क्रेमलिन’ के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने रविवार (29 दिसंबर) को रूसी सरकारी मीडिया को बताया कि पुतिन ने अलीयेव से फोन पर बात की है, हालांकि उन्होंने बातचीत की विवरण नहीं दिया.


24 घंटे के भीतर हुए कई विमान हादसे


कनाडा के हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर एयर कनाडा का एक विमान AC2259 शनिवार की रात को रनवे पर फिसल गया. इस दुर्घटना में प्लेन क्रैश होने से बच गया. विमान में आग लग गई, लेकिन इसमें सभी यात्री सुरक्षित बच गए.


नॉर्वे के सैंडेफजॉर्ड टॉर्प एयरपोर्ट पर रविवार (29 दिसंबर) को डच एयरलाइन केएलएम की एक फ्लाइट इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गई. वहीं, नेपाल में पांच अमेरिकी नागरिकों को लेकर जा रहे एक हेलीकॉप्टर को पक्षी के टकराने के बाद आपात स्थिति में उतारना पड़ा. हेलीकॉप्टर ने रविवार (29 दिसंबर) को सुबह 11 बजे से बनेपा में इमरजेंसी लैंडिंग की.


यह भी पढे़ेंः 'हवाई अड्डे से महज कुछ किलोमीटर दूर टहल रहा था तभी हुआ जोरदार धमाका', दक्षिण कोरिया विमान दुर्घटना के चश्मदीदों ने बताया कैसा था खौफनाक मंजर