Azerbaijan Plane Accident Case: अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने आरोप लगाया है कि कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान को रूस ने मार गिराया था. इस दुर्घटना में 38 लोगों की जान चली गई थी. हालांकि यह "जानबूझकर" नहीं किया गया था. उन्होंने दुर्घटना के कारण को दबाने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया है.  साथ ही जोर देकर कहा कि रूस को इस दुर्घटना में अपना दोष स्वीकार करना चाहिए.


न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अलीयेव ने सरकारी मीडिया से कहा, "तथ्य यह है कि अजरबैजानी नागरिक विमान को ग्रोज़्नी शहर के पास रूसी इलाके में बाहर से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था और उसने लगभग नियंत्रण खो दिया था. हम यह भी जानते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक वॉर सिस्टम ने हमारे विमान को नियंत्रण से बाहर कर दिया था."


‘विमान को रूस ने मार गिराया’


उन्होंने आगे कहा, "हम पूरी स्पष्टता के साथ कह सकते हैं कि विमान को रूस ने मार गिराया था. हम यह नहीं कह रहे हैं कि यह जानबूझकर किया गया था, लेकिन ऐसा किया गया था." अलीयेव ने कहा कि घटना के लिए माफी मांगने के बजाय, रूस ने तीन दिन तक जो कुछ हुआ था उसका "भ्रामक संस्करण" पेश किया.  


उन्होंने कहा, "अपराध स्वीकार करना, समय रहते मित्र देश अजरबैजान से माफी मांगना और जनता को इस बारे में सूचित करना - ये सभी उपाय और कदम थे जो उठाए जाने चाहिए थे." अजरबैजान के राष्ट्रपति ने कहा, "दुर्भाग्य से, पहले तीन दिनों तक हमें रूस से केवल भ्रामक बयान सुनने को मिले."


अजरबैजान के राष्ट्रपति ने सामने रखीं 3 मांगें


अलीयेव ने घटना के संबंध में रूस से तीन मांगें भी रखीं. उन्होंने कहा, “सबसे पहले, रूसी पक्ष को अजरबैजान से माफी मांगनी चाहिए. दूसरा, उसे अपना अपराध स्वीकार करना चाहिए. तीसरा, दोषियों को सजा दी जाए, उन्हें आपराधिक जिम्मेदारी में लाया जाए और अजरबैजानी राज्य, घायल यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को मुआवजा दिया जाए.”


अलीयेव की इन तीन मांगों में से एक मांग पहले ही पूरी हो चुकी है. एक दिन पहले ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घटना के लिए अलीयेव से माफी मांगी थी, लेकिन जिम्मेदारी लेने से परहेज किया था.  


ये भी पढ़ें: अजरबैजान प्लेन क्रैश के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मांगी माफी, बोले- 'दुखद था हादसा'