Baba Bageshwar on Bangladesh: बाबा बागेश्वर धाम से लेकर बाबा रामदेव तक, बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर किसने क्या कहा
Baba Bageshwar on Bangladesh: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने गुस्सा जाहिर किया है. उनका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
Baba Bageshwar on Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गया है. बांग्लादेश में कई जगहों पर मंदिरों में तोड़फोड़ और हिंदुओं पर हमले हुए हैं. इस मसले पर अब बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री से लेकर बाबा रामदेव तक ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार बढ़ा है, इसपर सरकार को तुरंत एक्शन लेने की जरूरत है. वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने भी इसपर चिंता जाहिर की है.
बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर समेत चार मंदिरों में तोड़फोड़ की खबर है. इसके साथ हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया है. बागेश्वर धाम सरकार ने इसपर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने केंद्र सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की अपील की है.
धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए कहा
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बांग्लादेश में हिंसा जारी है. ऐसे में भारत सरकार को हिंदुओं की रक्षा के लिए अपने दरवाजे खोल देने चाहिए. बांग्लादेशी हिंदुओं को तुरंत भारत में शरण देनी चाहिए, जिससे उनकी जान को बचाया जा सके. धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने विचार रखे हैं, उन्होंने हिंदुओं से हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए कहा है.
बांग्लादेशी हिंदुओं से एकता बनाने की अपील
बाबा बागेश्वर ने कहा कि मीडिया से आ रही खबरों से पता चला है कि बांग्लादेश में हिंदू आस्थाओं को निशाना बनाया जा रहा है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर उन्हें चिंता हो रही है. बाबा ने बांग्लादेश के हिंदुओं से एकता बनाकर रखने की अपील की है. इसके अलावा अमेरिका ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जाहिर की है.
पूज्य बागेश्वर धाम सरकार का बांग्लादेश प्रकरण पर समस्त सनातनी समाज को “संदेश” | Bageshwar Dham Sarkar #bageshwardhamsarkar #bageshwardham pic.twitter.com/F59L4UtZVE
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) August 6, 2024
बाबा रामदेव ने बंग्लादेश हिंसा पर क्या कहा?
बाबा बागेश्वर के साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव ने भी बांग्लादेश में इस्लामिक जिहाद का शिकार हो रहे हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हर रणनीतिक और कूटनीतिक कदम उठाने की अपील की है. उन्होंने सरकार से भारत में अस्थिरता पैदा करने वालों पर भी नजर रखने के लिए कहा है. बाबा रामदेव ने कहा कि बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा चरम पर है. जमात ए इस्लामी और सभी कट्टरवादी इस्लामी ताकतें हिंदुओं पर अत्याचार कर रही हैं.
#WATCH | On the situation in Bangladesh, Vishva Hindu Parishad (VHP) International Working President, Alok Kumar says, "Anarchy and lawlessness in Bangladesh is also an issue of concern for India. It is a big concern for us that harm has been caused to minorities including Hindus… pic.twitter.com/vKOhjhF7xU
— ANI (@ANI) August 6, 2024
बांग्लादेश हिंसा पर क्या बोला विश्व हिंदू परिषद
बांग्लादेश में फैली हिंसा पर विश्व हिंदू परिषद् की तरफ से भी बयान आया है. संगठन के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि बांग्लादेश में जो अराजकता फैली है, वह भारत के लिए भी चिंता का विषय है. बांग्लादेश में हिंदुओं, सिखों सहित अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. इसके साथ ही मंदिरों, गुरुद्वारों और उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों को तोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बंग्लादेश में आज अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने दुनियाभर के लोगों से हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की अपील की है. साथ ही भारत सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की है.