Baba Bageshwar in Dubai : बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों दुबई यात्रा को लेकर चर्चाओं में हैं. उनके कई वीडियो क्लिप और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में तो वह यूएई की जमकर तारीफ करते नजर आए, लेकिन अब धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि दुबई के लोगों को मेरी बातें समझ नहीं आ रही हैं.
दरअसल, दुबई में धीरेंद्र शास्त्री ने अपना दरबार लगाया था. इसमें हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ थी. कई बड़े अधिकारी, दुबई सरकार के अफसर समेत कई अभिनेता भी थे. कीर्तन दरबार में धीरेंद्र शास्त्री ने यूएई की तारीफ करते हुए कहा, अगर आपको पूरी दुनिया को समझना है तो घूमते रह जाओगो, लेकिन एक ऐसी धरती है, जहां पूरी दुनिया को आसानी से समझा जा सकता है, अगर आपको कल्चर समझना है, दुनिया को समझना है तो दुबई आइए है. उन्होंने कहा, आप आओ कुछ दिन तो गुजारो दुबई में. उन्होंने अब्दुल्ला ग्रुप के चेयरमैन डॉ.बीयू अब्दुल्ला का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला जी ने मुझे बताया कि यूएई 7 स्टेट से बनकर बना है, मैं मुस्करा गया. उन्होंने पूछा कि क्यों मुस्कुरा रहे हो तो मैंने कहा, 7 अंक हमारा बहुत प्यारा है. आपके यूएई में 7 स्टेट हैं, हमारे सरगम में 7 स्वर हैं.
'हमारी अंग्रेजी बहुत ऊपर लेवल की है'
उन्होंने अंग्रेजी में बोलते हुए हंसकर कहा, हमारी अंग्रेजी बहुत ऊपर लेवल की है. जब अब्दुल्ला साब के प्रतिनिधि अंग्रेजी में बोल रहे थे, हमारी बाउंड्री पार हो रही थी. पर वह जो भी बोल रहे थे, अच्छा बोल रहे थे हम ताली बजा रहे थे. उन्होंने कहा, दोनों तरफ से बड़ी विचित्र बात है, उन्हें भी हम समझ नहीं आए, लेकिन वो भी ताली बजा रहे थे. ये कितना अद्भुत समारोह है, कितनी अद्भुत संस्कृति है. धीरेंद्र शास्त्री ने इस आयोजन को भी त्रिकोणीय बताया, कहा आयोजन का संकल्प लेने वाली हमारी बहन पूनम नेपाल से है, हम भारत से और आयोजन दुबई में हो रहा है. उन्होंने कहा, हमारी संस्कृति में देव भी तीन हैं, ब्रह्मा विष्णु और महेश.
इन्हें मेरी बातें समझ नहीं आएंगी...
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, हम दुबई में सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं, सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं. शारजाह की सरकार के लोगों का धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा, सरकार के यहां ऑफिसर्स भी बैठे हैं, उनको तो हमारी भाषा समझ नहीं आएगी. उन्होंने अभिनेता विवेक ओबरॉय से कहा, भइया विवेक आप ही इन्हें अपनी भाषा समझा देना, हमारी तो भाषा इन्हें समझ नहीं आएगी. इस दौरान उन्होंने दुबई के राम मंदिर का भी जिक्र किया। साथ ही भारतीय लोगों से आह्वान किया कि आप कहीं भी रहो, लेकिन अपनी संस्कृति से समझौता नहीं करना, अपनी संस्कृति को हमेशा बनाए रखना. उन्होंने कहा, अगर आपको शक्तिशाली बनना है तो लोगों का स्वागत करना जरूरी है, लोगों का सत्कार करो.