Independence Day: अमेरिका की सड़कों पर निकला ‘बाबा का बुलडोजर’, जिंदाबाद के नारे लगाकर लोगों ने मनाया आजादी का जश्न
Independence Day 2022: अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय समुदाय के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाला. इस यात्रा की खास बात ये है कि इसमें 'बाबा का बुलडोजर' भी निकाला गया.
Independence Day 2022: आजादी के 75 साल पूरे होने पर दुनिया भर में भारतीयों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस मौके पर दुनिया के अलग अलग कोने से राष्ट्रीय ध्वज फहराते भारतीयों की तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. इसी क्रम में अमेरिका के न्यू जर्सी भारतीय समुदाय के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाला. इस यात्रा की खास बात ये है कि इसमें 'बाबा का बुलडोजर' भी निकाला गया.
सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में हाल में कार्रवाई के तहत अपराधियों के घर चले बुलडोजर की धूम अमेरिका में भी है. यही वजह है कि भारतीय मूल के लोगों ने आजादी के इस खास अवसर बुलडोज़र यात्रा निकाला और आज़ादी का जश्न मनाया. इस दौरान न्यूजर्सी के एडिशन टाउनशिप CM योगी जिंदाबाद और बुलडोज़र बाबा ज़िंदाबाद के नारों से गूंज उठा.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पहले योगी बाबा के नाम से जाना जाता था. लेकिन हाल ही में आरोप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधियों की संपत्ति पर चलने वाले बुलडोजर कार्रवाई को देखते हुए उनका नाम बुलडोजर रख दिया गया. सीएम का बुवडोजर बाबा नाम खूब चर्चा में रहा.
दुनियाभर में लोगों ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क स्थित ऐतिहासिक टाइम्स स्क्वॉयर (Times Square) पर तिरंगा (Tiranga) फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. ध्वजारोहण का यह कार्यक्रम अमेरिका में फेडरेशन ऑफ इंडिया और न्यूयॉर्क मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र द्वारा आयोजित किया गया था.
इस मौके पर भारतीय वाणिज्य दूतावास जनरल रणधीर जसवाल ने तिरंगा फहराया. कार्यक्रम में न्यूयॉर्क के सिटी मेयर एरिक एडम्स भी मौजूद रहे. न्यूयॉर्क में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के इस मौके पर प्रसिद्ध संगीतकार देवी श्री प्रसाद और शंकर महादेवन ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. शंकर महादेवन ने देशभक्ति गीत 'ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू..' गाकर समां बांध दिया. मौके पर मौजूद प्रवासी भारतीयों ने शंकर महादेवन के सुर के साथ सुर मिलाया और टाइम्स स्क्वॉयर गूंज उठा.
ये भी पढ़ें:
Explained: तीन तलाक के बाद तलाक-ए-हसन को लेकर शुरू हुई बहस, जानें कितना है अलग और क्या हैं प्रावधान