बेमिसाल वीडियो: हाथी का बच्चा पानी में गिरा, देखिए हाथियों के झुंड ने कैसे निकाला
नई दिल्ली: आपने मुश्किल में फंसे किसी इंसान के बच्चे को बचाने के किस्से तो बहुत सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं जानवरों में भी अपने बच्चों को मुश्किल से बचाने के लिए इतनी ही संवेदनाएं होती हैं. जानवरों में अपने बच्चों के लिए प्यार को दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा यह वीडियो कोरिया के सीओल ग्रेंड पार्क का है. इस वीडियो में हाथियों के अपने झुंड के मेंबर को बचाने के लिए जबरदस्त सूझबूझ दिखाई दे रही है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो हाथी और एक हाथी का बच्चा पूल से पानी पी रहे होते हैं. तभी वह बच्चा उस पूल में गिर जाता है. पूल में वह बच्चा अपने आप को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा होता है तभी पास खड़ा हाथी उसे बचाने की कोशिश करता है लेकिन मदद का कोई तरीका खोजने में कामयाब नहीं हो पाता.
उसी समय पूल के दूसरी तरफ खड़ा हाथी उन्हें देखता है और दौड़कर उस हाथी के पास आ जाता है और उस बच्चे को पानी से निकालने का रास्ता खोजने लगता है. तभी वह पूल के दूसरी तरफ जाता और अपने साथ उस दूसरे हाथी को भी ले जाता है. पूल के किनारे से यह दोनों हाथी पानी के अंदर जाते हैं और उस बच्चे के पास पहुंच जाते हैं.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक चौथा हाथी उन तक पहुंच तो नहीं पाता लेकिन यह सब देखकर परेशान हो जाता है. इसके बाद वो दोनों हाथी बच्चे को आगे करके पानी से बाहर निकाल लाते हैं. फेसबुक पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक हजारों लाइक मिल चुके हैं. यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि जानवरों में भी अपने बच्चों के लिए बेइंतहा प्यार होता है.
देखें वीडियो: