नई दिल्ली: 'हम सिर्फ खाना ही नहीं डिलीवर करते, बच्चों की डिलीवरी करने में भी मदद करते हैं.' ये फेसबुक पोस्ट किया है अमेरिका के एक मशहूर रेस्टोरेंट चिक-फिल-ए ने. इस पोस्ट में उन्होंने एक बच्ची की तस्वीर भी शेयर की है. दरअसल 17 जुलाई को इस रेस्टोरेंट के वॉशरूम में मैगी नाम की औरत ने बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद रेस्टोरेंट ने तोहफे के तौर पर बच्ची के लिए जीवन भर रेस्टोरेंट का खाना फ्री कर दिया है. इतना ही नही रेस्टोरेंट ने कहा हे कि वो बड़ी हो जाने पर बच्ची को पहली जॉब भी देंगे.


बच्ची के जन्म की पूरी कहानी को पिता रॉबर्ट ग्रिफिन ने शेयर किया है. उन्होंने पूरा किस्सा फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये शेयर किया है जो कि खूब वायरल हो रहा है. उनकी इस पोस्ट पर 3 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आए हैं. इस पोस्ट में रॉबर्ट बताते हैं कि किस तरह जब वो हॉस्पिटल जा रहे थे तब उन्हें अपनी बेटियों और उनके दोस्त को चिक-फिल -ए रेस्टोरेंट पर छोड़ने के लिए रुकना पड़ा.

रॉबर्ट लिखते हैं, 'मैगी को पेट में दर्द था. उसने मुझसे कहा कि उसे वॉशरूम जाना है'. अपनी बेटियों को छोड़ने के बाद रॉबर्ट अपनी पत्नी को देखने के लिए रेस्टोरेंट में गए तो. अंदर जाने पर मैनेजर ने उन्हें बताया कि मैगी वॉशरूम में है और चीख रही है.  मैंने अंदर जा कर देखा तो मुझे बच्ची का सिर बाहर आता दिखाई दिया.'

मैनेजर एंबुलेस बुलाने के बाद खुद ही मैगी की मदद करने लगा. बच्ची बिना किसी कॉम्प्लिकेशन के स्वस्थ पैदा हुई . बच्ची का नाम रखा गया है- ग्रेसलिन मे वॉयलेट ग्रिफिन लोग इस पूरे वाकये को 'चिक-फिल-ए बर्थ' कह रहे हैं.