नई दिल्ली: बहरीन ने ईद की नमाज के बाद कश्मीर के लिए रैली निकाली गई. इस रैली के खिलाफ वहां की प्रशासन ने एक्शन लिया है. रैली में शामिल पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और अन्य एशियाई लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. यह प्रदर्शन कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने वाले भारत सरकार के फैसले के विरोध में किया गया था.
बहरीन के आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है. बहरीन ने नागरिकों से राजनीतिक उद्देश्यों के लिए धार्मिक अवसरों का उपयोग नहीं करने का भी आग्रह किया. वहीं, बहरीन की राजधानी मनामा की पुलिस ने कहा कि ईद की नमाज के वक्त भीड़ इस प्रकार जुटाई गई जिससे कानून का उल्लंघन हुआ. इसे देखते हुए कानूनी कार्रवाई की गई. मामला कोर्ट के हवाले कर दिया गया है.
बता दें , जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार की ओर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट है और विदेश के कई मंचों पर उठा रहा है.
यह भी देखें