International Quran Award: 70 देशों से पहुंचे थे धुरंधर, जानें किसे मिला इंटरनेशनल कुरान अवॉर्ड
27th Dubai International Quran Award: 'दुबई इंटरनेशनल कुरान अवार्ड' का आयोजन शहर के द कल्चरल एंड साइंटिफिक एसोसिएशन में हुआ. इसमें दुनियाभर से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
![International Quran Award: 70 देशों से पहुंचे थे धुरंधर, जानें किसे मिला इंटरनेशनल कुरान अवॉर्ड Bahrain Wins Dubai International Quran Award Honours Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum International Quran Award: 70 देशों से पहुंचे थे धुरंधर, जानें किसे मिला इंटरनेशनल कुरान अवॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/8fb6c010eff3ae0e6d69f224ee3b37b01711266180389837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dubai International Quran Award: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई शहर में 'दुबई इंटरनेशनल कुरान अवार्ड' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष शेख मंसूर बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने शेख हिंद बिंत मकतूम बिन जुमा अल मकतूम को 'इस्लामिक पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' के अवार्ड से सम्मानित किया. ये 'दुबई इंटरनेशनल कुरान अवार्ड' कार्यक्रम का 27वां सेशन था.
शेख हिंद बिंत मकतूम बिन जुमा अल मकतूम दुबई के शासक और यूएई के उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की पत्नी हैं. शेख हिंद बिंत मकतूम बिन जुमा को ये पुरस्कार इस्लामिक, मानवीय, धर्मार्थ और सामाजिक कार्यों में उनके योगदान के लिए दिया गया. दुबई में हर साल मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के जरिए मिलने वाले धन के जरिए 'दुबई इंटरनेशनल कुरान अवार्ड' का आयोजन किया जाता है.
अवार्ड जूरी को भी किया गया सम्मानित
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में द कल्चरल एंड साइंटिफिक एसोसिएशन में आयोजित एक समारोह के दौरान शेख सईद बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने शेख हिंद बिंत मकतूम बिन जुमा अल मकतूम की ओर से ये अवार्ड हासिल किया. शेख मंसूर बिन मोहम्मद ने 10 अवार्ड विनर्स के साथ अवार्ड जूरी के सदस्यों को भी सम्मानित किया.
कुरान शरीफ पूरा याद करने में किसने जीता अवार्ड?
बहरीन से आए मोहम्मद अदनान अल ओमारी ने इस्लाम की सबसे पवित्र किताब कुरान शरीफ को पूरा याद करने की कैटेगरी में पहला पायदान हासिल कर अवार्ड जीता. उन्होंने 70 देशों और मुस्लिम समुदायों से आए प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया. बहरीन के न्याय, इस्लामी मामले और बंदोबस्ती मंत्री नवाफ बिन मोहम्मद अल मावदा ने अल ओमारी की जीत पर खुशी जताई. उन्होंने कुरान याद करने के बहरीनी युवाओं के जज्बे की भी तारीफ की.
यह भी पढ़ें: भारत के इस शहर में है दुनिया की सबसे बड़ी कुरान, 20 लोग मिलकर नहीं उठा सकते
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)