अमेरिका में बलूचिस्तान समर्थकों ने किया इमरान खान का विरोध, कहा- हम पर अत्याचार हो रहा है
अमेरिका के दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को विरोध का सामना करना पड़ा. एक सभा के दौरान बलूच युवाओं ने इमरान खान का विरोध किया.
वाशिंगटनः अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बलूचिस्तान के समर्थकों का विरोध झेलना पड़ा. युवाओं के समूह ने इमरान खान का विरोध उस समय किया जब वह वहां एक इंडोर स्टेडियम में सभा को संबोधित कर रहे थे. युवाओं का यह समूह अपने नारों के जरिए स्वतंत्र बलूचिस्तान की मांग कर रहे थे. इमरान की इस सभा में भारी संख्या में लोग मोजूद थे. संबोधन के दौरान युवकों का समूह खड़ा हुआ और इमारन खान के विरोध में नारे लगाने लगे.
युवाओं का यह समूह बलूचिस्तानी है लेकिन फिलहाल अमेरिका में रह रहा है. अपने नारों में इन युवाओं ने कहा कि पाकिस्तान में बलूचिस्तानियों के साथ अत्याचार हो रहा है. ब्लूचिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की ओर से मानवाधिकार का उल्लंघन भी किया जा रहा है.
युवाओं का यह समूह मोबाइल बिलबोर्ड अभियान चलाकर अमेरिका के राष्ट्रपति से मांग की है कि पाकिस्तान से गायब हो रहे बलूचिस्तानियों को बचाया जाए. नारेबाजी में शामिल 3 लोगों को पुलिस ने पकड़ कर हॉल से बाहर कर दिया.
पाकिस्तानी सेना के अधिकारी ने खोली अपनी ही सेना की पोल, देखिए- करगिल साजिश की इनसाइड स्टोरी